ETV Bharat / state

सामूहिक हत्याकांड मामले में एडीजी ने मौके का लिया जायजा, बोले- जल्द होगा घटना का खुलासा

author img

By

Published : Jun 28, 2019, 5:29 PM IST

एडीजी कानपुर जोन ने मौके का लिया जायजा.

एडीजी कानपुर जोन प्रेम प्रकाश ने एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या मामले में शुक्रवार को घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि हत्या को अंजाम सिलबट्टा और हथोड़ा जैसी वस्तुओं से दिया गया है.

हमीरपुर: जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या मामले में शुक्रवार को घटनास्थल का जांच करने एडीजी कानपुर जोन पहुंचे. उन्होंने डीआईजी रेंज और एसपी से इस सामूहिक हत्याकांड की पूरी जानकारी ली. वहीं दूसरी ओर मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने पांचों शवों के पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों का पैनल गठित किया है.

एडीजी कानपुर जोन ने मौके का लिया जायजा.

घटनास्थल पर पहुंचे कानपुर जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश ने सभी कमरों का बारीकी से मुआयना किया.

  • हत्या की वारदात को अंजाम सिलबट्टा और हथोड़ा जैसी वस्तुओं से दिया गया है.
  • हत्याकांड में शामिल लोग बाहरी नहीं हैं.
  • घटना को अंजाम देने वाला कोई जानकार व्यक्ति ही है.
  • घटना के पीछे लूटपाट या चोरी जैसी मंशा नहीं दिख रही है.
  • पांचों शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की रणनीति तय करेगी.
  • जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
  • साथ ही पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग किए जाने के भी आदेश दिए गए हैं.
  • बता दें कि पुलिस ने बड़े बेटे नफीस को हिरासत में लिया हुआ है एवं उससे पूछताछ कर रही है.
Intro: सामूहिक हत्याकांड मामले में एडीजी ने लिया घटनास्थल का जायजा, बोले -जल्द होगा घटना का खुलासा

हमीरपुर। जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में शुक्रवार को घटनास्थल पर जांच करने एडीजी कानपुर जोन पहुंचे। उन्होंने डीआईजी रेंज व एसपी से इस सामूहिक हत्याकांड की पूरी जानकारी ली और परिजनों को ढांढस बंधते हुए घटना का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने की बात कही है। वहीं दूसरी ओर मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने पांचों शवों के पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों का पैनल गठित कर दिया है साथ ही साथ पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग किए जाने के भी आदेश दिए हैं।


Body:गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचे कानपुर जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश ने सभी कमरों का बारीकी से मुआयना किया। उन्होंने कहा कि हत्या की वारदात को अंजाम सिलबट्टा वा हथोड़ा जैसी घरेलू उपयोग में आने वाली वस्तुओं से दिया गया है जिससे लगता है की हत्याकांड में शामिल लोग बाहरी नहीं है। उन्होंने अंदेशा जताते हुए कहा कि घटना को अंजाम देने वाला कोई जानकार व्यक्ति ही है। घटना के पीछे लूटपाट या चोरी जैसी मंशा कतई नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि पांचों शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की रणनीति तय करेगी। उन्होंने आशा जताई कि घटना का खुलासा होने पर पारिवारिक दुश्मनी ही सामने आएगी।



Conclusion:वहीं दूसरी ओर पांच हत्याओं से भारी दबाव में आई जिला पुलिस घटना के खुलासे के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने मृतक कर रही के बड़े बेटे नफीस को हिरासत में लिया हुआ है एवं उससे पूछताछ की जा रही है। देररात घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम ने जो साक्ष्य वहां से एकत्रित किए थे उनकी रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को घटना का खुलासा करने में आसानी होगी। वहीं दूसरी ओर एक साथ पांच हत्याओं से जिले में चर्चाओं का माहौल गर्म है जबकि परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


_______________________________________________


नोट : बाइट एडीजी कानपुर जोन प्रेम प्रकाश की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.