ETV Bharat / state

टमाटर की अब तस्करी भी शुरू, नेपाल से लाकर गोरखपुर की मंडियो में बेचा जा रहा

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 7:29 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 7:38 PM IST

टमाटर के दामों में आग लगने के बाद जहां इसकी चोरी शुरू हो गई और लोगों ने तरह-तरह के इस पर मीम्स बनाने शुरू कर दिए वहीं अब इसकी तस्करी भी शुरू हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

गोरखपुरः एक सप्ताह से महंगाई को लेकर पूरे देश में चर्चा का विषय बने टमाटर की अब तस्करी भी शुरू हो गई है. अभी तक टमाटर को चोरी करने, या उसकी सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरा या गार्ड लगाने के ही मामले सामने आ रहे थे. लेकिन, अब तस्करी का मामला सामने आया है. नेपाल से भारत में टमाटर की तस्करी हो रही है.

गिरफ्तार टमाटर तस्कर
नेपाली टमाटर की तस्करी करने वाले पकड़े गए

भारत- नेपाल का जो सोनौली बॉर्डर है वहां वैधानिक और अवैधानिक गतिविधियों की जांच पड़ताल का बड़ा केंद्र है. सोने से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम और नेपाली सुपारी, कत्था जैसी चीजों की तस्करी अभी तक यहां पकड़ी गई है. लेकिन, अब इस बॉर्डर से टमाटर की भी तस्करी हो रही है. 8 जुलाई 2023 को कस्टम विभाग ने करीब 3 टन से ज्यादा टमाटर पकड़ा था. इसे हानिकारक बताते हुए नष्ट करने के आदेश हुए थे.

कैसे शुरू हुई टमाटर की तस्करीः यही आदेश तस्करों के लिए फायदेमंद हो गया और कस्टम के लिए गले की फांस बन गया. जिन अधिकारियों और कर्मचारियों पर टमाटर को नष्ट करने की जिम्मेदारी थी उन्होंने कुछ टमाटर नष्ट किए और बाकी तस्करों को सौंप दिए. तस्कर उस टमाटर को लेकर गोरखपुर के लिए रवाना हो गए. लेकिन, 2 घंटे के बाद ही नौतनवा पुलिस ने उनको पकड़ लिया और तस्करी का भेद खुल गया. लेकिन तस्करों का खेल इसके बाद भी बंद नहीं हुआ.

नेपाल में सस्ता है टमाटरः गोरखपुर की मंडियों के थोक विक्रेताओं की मानें तो यहां बेंगलुरु और महाराष्ट्र के नासिक से टमाटर आता है. लेकिन, अब नेपाली टमाटर भी पहुंच रहा है. नेपाली टमाटर का रास्ता बदल गया है. वहां से टमाटर वाया बिहार पहुंच रहा है. मंडी के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो यह टमाटर नेपाल से निकलकर बिहार होते हुए गोरखपुर पहुंच रहा है.

गोरखपुर में टमाटर की तस्करी
नेपाली टमाटर को नष्ट करने के हुए थे आदेश

रास्ता बदलकर गोरखपुर पहुंच रहा टमाटरः भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर इसके पकड़े जाने के बाद तस्करों ने रास्ता बदल दिया है और वह बगहा, पश्चिमी चंपारण होते हुए टमाटर की खेप बिहार में पहुंचा रहे हैं. जहां से यह ट्रकों के जरिए गोरखपुर मंडी में पहुंच रहा है. सस्ता होने के कारण नेपाली टमाटर की तस्करी बढ़ गई है. हालांकि, यह जल्दी गल जाते हैं और कुछ हानिकारक होते हैं.

गोरखपुर में टमाटर की तस्करी
गोरखपुर में नष्ट किया गया नेपाली टमाटर

नेपाल से पहले बिहार जा रहा टमाटरः नेपाल और बिहार सीमा पर कस्टम और बीएसएफ के द्वारा जांच नहीं करने से, टमाटर आसानी से बिहार में प्रवेश कर जा रहा है और जब गोरखपुर मंडी गेट पर इसकी जांच हो रही है तो पर्ची बिहार से लाई पाई जा रही है, जिससे शक और गहरा होता जा रहा. हर दिन दो से पांच ट्रक टमाटर मंडी में पहुंच रहा है.

टमाटर के ताजा भावः फिलहाल फुटकर मंडी में टमाटर के भाव चढ़े हुए हैं. बेंगलुरु से आने वाला टमाटर थोक में 120 से ₹140 और फुटकर में 160 से ₹180 किलो के भाव बिक रहा है, तो नेपाली टमाटर थोक में 40 से 50 रुपए किलो और फुटकर में 80 से ₹100 किलो बिक रहा है. नेपाली टमाटर आकार में छोटा है तो बेंगलुरु का टमाटर बड़ा है.

नेपाल से टमाटर की तस्करी
भारत-नेपाल बॉर्डर

मंडी सचिव बोले, नेपाल से नहीं आ रहा टमाटरः गोरखपुर मंडी में टमाटर की आवक को लेकर सचिव रचित राम वर्मा और व्यापारी संजय शुक्ला ने बताया कि, पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले टमाटर की आवक बंद है. नेपाल से टमाटर फिलहाल मंडी में नहीं आ रहा. डिमांड के अनुरूप सप्लाई नहीं हो पा रही है. क्योंकि मूल्यवृद्धि और गलन- सड़न की वजह से बड़े व्यापारी भी माल मंगाने में कोताही बरत रहे हैं. बेंगलुरु और नासिक के टमाटर पर ही मंडी चल रही है. बिहार से आने वाले ट्रकों पर जो टमाटर आ रहा है उसे भी वहां के स्थानीय बाजारों से खरीदा गया बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: महंगाई से 'लाल' टमाटर ने किसान को दिलाया 'गुलाबी' मुनाफा

यह भी पढ़ें: Watch Video: टमाटर का शिवलिंग बनाकर किया जलाभिषेक

यह भी पढ़ें: आप सांसद संजय सिंह बोले, मोदीजी ने कहा था महंगाई से राहत देंगे, टमाटर 250 और अदरक 400 रुपए किलो बिक रही

Last Updated :Jul 15, 2023, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.