ETV Bharat / state

राम भक्ति में 14 साल का बालक 4 बार गया जेल, 68 रात जेल में काटीं, फिर जलाई अखंड राम ज्योति

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 12:35 PM IST

Updated : Jan 14, 2024, 6:14 AM IST

Ram Mandir Movement Story: 14 वर्ष की उम्र में वह अपने शिक्षकों से राम मंदिर आंदोलन की चर्चा से ऐसा प्रभावित हुए कि, वह गोरखपुर से अपने साथियों का एक जत्था साइकिल से लेकर अयोध्या पहुंच गए. वहां अशोक सिंघल का उन्हें स्नेह मिला. महंत अवेद्यनाथ और रामचंद्र परमहंस का ने भी मार्गदर्शन दिया, जिसे लेकर वह गोरखपुर क्षेत्र में अभियान को आगे बढ़ाने में जुट गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

राम मंदिर आंदोलन से जुड़े गोरखपुर के बृजेश राम त्रिपाठी से संवाददाता मुकेश पांडेय की खास बातचीत.

गोरखपुर: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा. इसको लेकर देशभर में ऐसे राम भक्तों की चर्चा हो रही है जिन्होंने इसके लिए न तो उम्र की परवाह की और ना ही जेल जाने की. गोलियों के खौफ को भी चीरते हुए ऐसे लोगों ने राम मंदिर आन्दोलन को धार दी, जिसका परिणाम है आज एक भव्य राम मंदिर का निर्माण. उसी कड़ी में गोरखपुर के बृजेश राम त्रिपाठी का भी नाम शामिल है.

आंदोलन के दौरान बृजेश राम त्रिपाठी 9वीं के छात्र थे. 14 वर्ष की उम्र में वह अपने शिक्षकों से राम मंदिर आंदोलन की चर्चा से ऐसा प्रभावित हुए कि, वह गोरखपुर से अपने साथियों का एक जत्था साइकिल से लेकर अयोध्या पहुंच गए. वहां अशोक सिंघल का उन्हें स्नेह मिला. महंत अवेद्यनाथ और रामचंद्र परमहंस का ने भी मार्गदर्शन दिया, जिसे लेकर वह गोरखपुर क्षेत्र में अभियान को आगे बढ़ाने में जुट गए.

बजरंग दल के कार्यकर्ता के रूप में वह एक राम भक्त बनकर अपनी सेवा को पूरा करने में जुट गए. तब उनके ऊपर बजरंग दल के प्रभारी की भूमिका थी. आज भी वह राम ज्योति जलाकर इस अभियान के पूरे होने के लिए जीते हैं. हर दिन भजन कीर्तन इनकी टीम गाती है. इनके कार्यालय में राम सेतु का पत्थर भी है, जो हर दिन पूजा जाता है. बृजेश अब यह देखकर बेहद खुश हैं कि भगवान राम को स्थायी घर मिलने जा रहा है.

उन्होंने बताया कि निहत्थे कार सेवकों पर मुलायम सिंह यादव की सरकार में जो गोलियां बरसाई गई थीं वह एक-एक राम भक्त के हृदय को भेदने में असर की थी. जिसका परिणाम था कि 6 दिसंबर 1992 को बाबरी ढांचा को राम भक्तों ने गिरा दिया. पढ़ाई के दौरान क्लास में शिक्षक से जब राम मंदिर आंदोलन की बात सुनी, तो मन में यही भाव जगा कि अपने देश में भगवान राम का मंदिर नहीं बन पा रहा. उसके लिए आंदोलन करना पड़ रहा.

फिर क्या था अपने साथियों के साथ अयोध्या कूच कर दिया. जहां अशोक सिंघल जैसे राम भक्त देशभक्त के अलावा महंत अवेद्यनाथ और रामचंद्र परम हंस दास ने जो उनमें ऊर्जा भरी. उसके बल पर वह आंदोलन को गति देने में चार बार जेल गए. उन्हें भले ही 68 दिन जेल में गुजारने पड़े लेकिन वह आंदोलन में डटे रहे और पीछे मुड़कर नहीं देखा.

बृजेश मौजूदा समय में भी अखिल भारतीय क्रांतिकारी संघर्ष सम्मान मोर्चा का गठन कर देश के क्रांतिकारियों को लोगों के जेहन में बराबर याद कराते रहते हैं. पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की शहादत स्थली जो गोरखपुर जेल में कैद हुआ करती थी, उसको भी वर्ष 2017 में प्रदेश की योगी की सरकार बनने के बाद, मुक्त करने का सफल प्रयास किया. वह जेल पर बलिदानी मेला आयोजित कर पंडित बिस्मिल की शहादत के साथ, हर क्रांतिकारी को सम्मान और श्रद्धांजलि देने का कार्य प्रतिवर्ष करते हैं, जिसका आयोजन 19 दिसंबर को होता है.

उन्होंने बताया कि राम मंदिर आंदोलन को गति देने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने ऐसी रणनीति बनाई थी कि पुलिस को उसे पकड़ना और तोड़ना बड़ा कठिन हो जाता था. कई उप समितियों का गठन कर राम भक्त अपना आंदोलन और गतिविधि चलाते थे. हमारा आंदोलन गलियों, मोहल्लों से होते हुए अयोध्या तक पहुंच जाता था. राम मंदिर आंदोलन को गति देने के लिए उन्होंने 60 से अधिक कार सेवकों का ब्योरा उठाया था.

कार सेवा के दौरान उन्होंने 20 दिन चंपत राय के साथ जेल यात्रा काटी थी, जो मौजूदा समय में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव हैं. वह कार सेवकों के लिए पितृ पक्ष में राप्ती नदी के तट पर पिंडदान भी करते हैं. सनातन धर्म से जुड़ी हुई तमाम पुस्तकों का इनके पास ग्रंथालय है. जिस कार्यालय से यह क्रांतिकारी गतिविधियों को आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं, वहां नित्य प्रति सुंदरकांड अनुष्ठान होता है.

उन्होंने संकल्प लिया है कि 22 जनवरी को जब रामलाल के भव्य धाम का लोकार्पण होगा, उस दिन श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ उनके कार्यालय पर होगा. उस दौर के कार सेवकों को सम्मानित भी किया जाएगा और भंडारा भी चलेगा.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या पहुंचा 500 किलो का 'सोने' का नगाड़ा, नेपाल के 1100 उपहार, 44 फीट की धर्म ध्वजा, कन्नौज का गुलाबी इत्र

Last Updated :Jan 14, 2024, 6:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.