ETV Bharat / state

बोले भाजपा सांसद, मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने एक झटके में किया खत्म 'अनुच्छेद 370'

author img

By

Published : Aug 24, 2019, 7:42 AM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पहुंचे सांसद शंकर लालवानी ने प्रेस कॉन्फेंस की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अनुच्छेद 370 और 35 (ए) हटाने का मामले को पूरी तरह से भारत का आंतरिक मामला बताया.

सांसद शंकर लालवानी.

गोरखपुर: जिले में शुक्रवार को सांसद शंकर लालवानी शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक होटल में प्रेस कॉन्फेंस कर विपक्षियों पर निशाना साधा. वहीं जम्मू-कश्मीर से सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले को सही ठहराया.

मीडीया से बात करते सांसद शंकर लालवानी.

दशकों तक कोई राजनीतिक दल हिम्मत नहीं जुटा पाया

  • सासंद ने बताया कि संविधान के अनुच्छेद 370 और 35 (ए) हटाने का मामला पूरी तरह भारत का आंतरिक मामला है.
  • देश के कुछ विपक्षी दलों पर पाकिस्तानी और अलगाववादियों के पक्ष में खड़े होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोगों का चेहरा पूरी तरह से साफ हो गया है.
  • कश्मीर में अलगाववाद का बीज बोने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने में सात दशकों तक कोई राजनीतिक दल हिम्मत नहीं जुटा पाया.
  • पीएम मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने एक झटके में अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया.
  • सरकार की राजनीति और कूटनीति की सफलता है कि आज पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से लेकर दुनिया के तमाम देशों के बीच अलग-थलग पड़ा हुआ है.
  • पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को जायज ठहराते हुए कहा कि सीबीआई अपना काम कर रही है.
  • कांग्रेस के सभी नेताओं पर किसी न किसी घोटाले का आरोप है.
Intro:गोरखपुर। पूजा श्री श्री झूलेलाल इष्ट देव के 69 वे वार्षिक महोत्सव पर बतौर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने एक स्थानीय होटल में प्रेस वार्ता की।

वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने का मामला पूरी तरह भारत का आंतरिक मामला है। देश के कुछ विपक्षी दलों पर पाकिस्तानी और अलगाववादियों के पक्ष में खड़े होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों का चेहरा पूरी तरह से साफ हो गया है।


Body:वार्ता के दौरान सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि मोदी सरकार के मजबूत इच्छाशक्ति और सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की नीति का परिणाम है कि कश्मीर में अलगाववाद का बीज बोने वाले जिस अनुच्छेद को हटाने में 7 दशकों तक कोई राजनीतिक दल हिम्मत नहीं जुटा पाई थी। उसे मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने एक झटके में खत्म कर दिया। सरकार की राजनीति और कूटनीति की सफलता है कि आज पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से लेकर दुनिया के तमाम देशों के बीच अलग-थलग पड़ा हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे दूरदर्शी, दृढ़ संकल्पित और त्वरित निर्णय लेने वाला तथा सदैव देश के जनहित की सोचने वाला नेता पाकर हम सब अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मोदी सरकार की कूटनीति सफलता ही है कि आज पाकिस्तान न केवल पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ चुका है, बल्कि आर्थिक रूप से जर्जर हो चुके पाकिस्तान को कोई कर्ज देने को तैयार नहीं है।

वहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को जायज ठहराते हुए कहा कि सीबीआई अपना काम कर रही है और दूध का दूध पानी का पानी जल्दी सबके सामने आ जाएगा। कांग्रेस के शासनकाल में 2G 3G और ना जाने कितने जी के घोटाले हुए हैं। जिसमें कांग्रेस के नेता संलिप्त रहे हैं, कांग्रेस के सभी नेताओं पर किसी न किसी घोटाले का आरोप है। कोई जेल में है तो कोई बेल पर बाहर है। जल्दी सीबीआई अपना काम करेगी और लोगों के सामने सच्चाई सामने आएगी।

बाइट - शंकर लालवानी, सांसद भाजपा



निखिलेश प्रताप
गोरखपुर
9453623738




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.