ETV Bharat / state

Holi in Gorakhpur: बुलडोजर बरसा रहा रंग, लोगों में जबरदस्त दिख रहा क्रेज

author img

By

Published : Mar 8, 2023, 9:14 AM IST

माफिया पर चलने वाली बुलडोजर गोरखपुर में होली के मौके पर रंग बरसा रहा है (Holi in Gorakhpur). होली में दुकानों पर बुलडोजर पिचकारी(Bulldozer Pichkari in Gorakhpur) लोगों ने खूब पसंद की.

Holi in Gorakhpur
Holi in Gorakhpur

गोरखपुर में होली के दौरान खूब बिकी बुल्डोजर पिचकारी

गोरखपुरः यूपी में माफियाओं के घरों पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर लगातार गरज रहा है, जिसका क्रेज होली में भी बढ़-चढ़कर देखने को मिल रहा है. बाजार में बुलडोजर की पिचकारी खूब दिख और बिक रही है. सीएम सिटी में बच्चों ने बुलडोजर वाली पिचकारी से लोगों पर रंग बरसाया. वहीं, मोदी-योगी का मुखौटा और टीशर्ट ने भी होली के बाजार की रौनक बढ़ायी. जिसे पहनकर लोगों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल भी लगाया.

बता दें कि शहर के पांडेय हाता में ऐसे खिलौनों की बड़ी बाजार है. यही बजार रंगोत्सव का माहौल भी बनाती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी बाजार के होलिका दहन उत्सव समिति में फूलों की होली खेलते हैं. यहीं से होली के दिन भगवान नरसिंह की शोभायात्रा निकलती है. जो लोगों पर रंग, अबीर, गुलाल और फूलों की बरसात करते हुए आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देते हुए आगे बढ़ती है.

शहर का पांडे हाता बाजारः पांडे हाता बाजार गोरखपुर ही नहीं पूरे पूर्वांचल में रंगों से लेकर विभिन्न प्रकार की पिचकारी और कलरफुल कपड़ों का बड़ा बाजार है. यहीं, से दूरदराज के व्यापारी ऐसे सामग्री को खरीद कर ले जाते हैं. नेपाल भी यहां की बाजार पर ही निर्भर है. हर पर्व में यह बाजार लोगों को उनकी पंसद के सामान उपलब्ध कराता है. बाजार में चारों तरफ चहल-पहल और गीत-संगीत के बीच लोग खरीदारी करते देखे जाते हैं. इस बार बाजार में आई बुलडोजर पिचकारी बच्चों और बड़ों की भी पसंद बन रही है. एक महिला ने तो खरीदारी के दौरान कहां कि यूपी में बाबा बा, गोरखपुर में योगी बा, तो फिर होली बुलडोजर से काहे न खेलल जा.

खूब बिकी बुलडोजर पिचकारीः वहीं, व्यापारियों ने कहा कि बुलडोजर पिचकारी कि इतनी डिमांड हो गई कि बाजार में उसका स्टॉक ही खत्म हो गया. बड़ी मुश्किल से लोगों की डिमांड को पूरा किया गया. अन्य पिचकारी भी थी, लेकिन जैसे ही लोगों को बुलडोजर रूपी पिचकारी दिखती, वह इसी को खरीदना चाहते थे. इसके साथ मोदी योगी का मुखौटा, उनकी पिचकारी और दोनों की जोड़ी के साथ छपी हुई टी-शर्ट की खूब बिक्री हुई. व्यापार करने के साथ-साथ होली के इस पर्व पर खरीदारों में उत्साह दिखा. आपसी भाईचारे के इस त्यौहार में लोग खरीदारी की खुशियों के साथ, पूरी तरह से मशगूल और आनंद में नजर आते हैं.

ये भी पढ़ेंः Holi पर कौन सा रंग आपके लिए है शुभ, जन्मतिथि के अनुसार जानें अपना कलर मैच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.