ETV Bharat / state

गुरुनानक देव प्रकाश पर्व: आज से कार्यक्रम शुरू, भक्तों में उत्साह

author img

By

Published : Nov 1, 2021, 11:55 AM IST

गुरुनानक देव प्रकाश पर्व
गुरुनानक देव प्रकाश पर्व

गोरखपुर में गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व के कार्यक्रम आज से शुरू हो गए हैं. प्रकाश पर्व के कार्यक्रमों को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रहीं थीं.

गोरखपुर: सिख धर्म के प्रवर्तक श्रीगुरुनानक देव महाराज के प्रकाश पर्व के कार्यक्रम सोमवार से गुरुद्वारा जटाशंकर में शुरू हो गए हैं. इसको लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रहीं थीं. इस पर्व को लेकर नानक भक्तों में बहुत उत्साह है.

गुरुनानक जयंती के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी जगनैन सिंह नीटू और अध्यक्ष जसपाल सिंह ने बताया कि प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में एक नवंबर से 15 नवंबर तक प्रभात फेरी प्रतिदिन सुबह 4.30 बजे गुरुद्वारा जटाशंकर से निकलेगी. उसके बाद 16 नवंबर को सुबह 11 बजे से गुरुनानक देव को समर्पित रक्तदान शिविर और रक्तदाता सम्मान समारोह का भव्य आयोजन होगा.

17 नवंबर को दोपहर 2.30 बजे से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होकर जटाशंकर, आर्य नगर, बख्शीपुर, नखास चौक, रेती चौक, घोष कंपनी, टाउनहॉल, गोलघर, धर्मशाला बाजार होते हुए सायंकाल 7 बजे पुनः गुरुद्वारा जटाशंकर में आकर भव्य आरती और लंगर प्रसाद वितरण के साथ समाप्त होगी.

18 नवंबर को सायंकाल 7 से रात्रि 10 बजे तक बच्चों की धार्मिक प्रतियोगिता और कथा-कीर्तन, लंगर का कार्यक्रम चलेगा. इसके बाद 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व बड़ी भव्यता से मनाया जाएगा. इसमें सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक और सायंकाल 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रसिद्ध कीर्तन और गुरुवाणी की प्रस्तुतियां होंगी.

यह भी पढ़ें: आज महाराजगंज जाएगीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जिला जेल में कंप्यूटर कक्ष का करेंगी शुभारंभ

इस कार्यक्रम में शहर के तमाम जनप्रतिनिधि, समाजसेवी सहित बड़ी संख्या में गुरुनानक भक्त व सर्व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. आयोजकों ने सभी नगरवासियों को इन कार्यक्रमों में उपस्थित होने का आग्रह किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.