ETV Bharat / state

गोरखपुर में फ्लैटेड फैक्ट्री और प्लास्टिक पार्क को हरी झंडी, दस हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

author img

By

Published : Jul 12, 2022, 4:32 PM IST

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण को लंबी प्रतीक्षा के बाद फ्लैटेड फैक्ट्री और प्लास्टिक पार्क को हरी झंडी मिल गई है. इसकी स्थापना होने से करीब 10 हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

etv bharat
गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) ने रोजगार के नए द्वार खोलने की तैयारी कर ली है. इस दिशा में गीडा द्वारा बढ़ाए गए कदम को सफलता भी मिली है और बहुत जल्द यहां पर फ्लैटेड फैक्ट्री और प्लास्टिक पार्क की स्थापना होगी. इसकी केंद्र सरकार से मंजूरी भी मिल गई है. इन दोनों के मूर्त रूप में आने के साथ ही इस क्षेत्र में करीब 10 हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. बीते 5 साल में गीडा उद्यमियों का पसंदीदा स्थान बन रहा है. जहां विकास के साथ रोजगार की संभावनाओं को पंख लग रहे हैं. कह सकते हैं कि औद्योगिक विकास के जरिए रोजगार सृजन का यह बड़ा केंद्र बनने की ओर अग्रसर है.

केंद्र सरकार से इन दोनों प्रोजेक्ट को मंजूरी योगी सरकार 2.0 के पहले 100 दिन के लिए निर्धारित समय सीमा में मिली है. प्लास्टिक पार्क की स्थापना गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर 88 एकड़ क्षेत्रफल में प्रस्तावित है. अकेले इस पार्क के अस्तित्व में आते ही 7 हजार लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है. प्लास्टिक पार्क में 90 से अधिक औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी. इकाइयों को कच्चे माल की आपूर्ति में कोई दिक्कत न आए इसके लिए गीडा की तरफ से गैस अथॉरिटी आफ इंडिया लिमिटेड (गेल) से समझौता करने की तैयारी चल रही है. उधर ओडीओपी में शामिल रेडीमेड गारमेंट सेक्टर में उद्योगों की संख्या में वृद्धि के लिए फ्लैटेड फैक्ट्री के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मिल गई है.

इस फैक्ट्री में रेडीमेड गारमेंट उद्यमियों को सुविधा युक्त आहार उपलब्ध कराए जाएंगे. जिससे वह कम पूंजी में भी काम शुरू कर सकेंगे. फ्लैटेड फैक्ट्री में करीब 3 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा. फ्लैटेड फैक्ट्री के साथ ही रेडीमेड गारमेंट पार्क का भी यहां काम तेजी से चल रहा है. गीडा के सीईओ पवन अग्रवाल ने कहा है कि सरकार के निर्देश पर यहां सुविधाओं को विकसित करने का क्रम चल रहा है. जिससे उद्योगों की स्थापना में कोई समस्या न आए. सिंगल विंडो सिस्टम से सभी प्रकार के क्लीयरेंस दिए जा रहे हैं. चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने उद्योगों की स्थापना में इन दोनों पहल को सराहा है. यह रोजगार को देने वाला भी है.

पढ़ेंः गोरखपुर में 2000 करोड़ के निवेश की संभावना, गीडा को मिले इंडस्ट्री लगाने के प्रस्ताव

योगी सरकार के तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में गीडा को 26 उद्यमियों की तरफ से 1950 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला है. कई उद्यमियों ने फैक्ट्रियों का निर्माण भी शुरू करा दिया है. इससे 4 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. उधर गीडा में आईटी पार्क का निर्माण कार्य भी इस साल के अंत तक पूर्ण हो जाने की उम्मीद है. हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में आ रही कुशल कार्मिकों की मांग को पूरा करने के लिए गीडा में स्टेट इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट भी खुलने जा रहा है. जमीन उपलब्ध हो गई है. उम्मीद है अगले दो माह में मुख्यमंत्री के हाथों इसका भी शिलान्यास हो जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.