ETV Bharat / state

रुद्राभिषेक कर सीएम योगी ने की लोक कल्याण की कामना, जनता दर्शन में सुनी लोगों की फरियाद

author img

By

Published : Aug 14, 2023, 6:45 PM IST

Etv Bharat
सीएम योगी

गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में रुद्राभिषेक कर सीएम योगी ने लोगों के कल्याण की कामना की. साथ ही मंदिर में आयोजित जनता दरबार में 300 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं.

रुद्राभिषेक कर सीएम योगी ने की लोक कल्याण की कामना

गोरखपुर: देवाधिदेव महादेव की आराधना के विशेष महात्म्य वाले पावन सावन मास के छठवें सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेशंकर से सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति की प्रार्थना की. गोरखनाथ मंदिर के अपने आवास के प्रथम तल स्थित शक्तिपीठ में सीएम योगी ने भोलेनाथ को विल्व पत्र, कमल पुष्प आदि अर्पित करने के बाद दूध, फल के रस और जल से अभिषेक किया. मठ के मुख्य पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी और अन्य आचार्य एवं पुरोहितगण ने शुक्ल यजुर्वेद संहिता के रुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कराया.

रुद्राभिषेक के बाद सीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन और आरती की. विधि विधान से पूर्ण हुए अनुष्ठान के बाद ने चराचर जगत के कल्याण और प्रदेशवासियों के आरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय और शांतिमय जीवन की मंगलकामना की. रुद्राभिषेक अनुष्ठान के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, काशी से आए महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा आदि भी उपस्थित रहे. इसके बाद उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दरबार में 300 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. सभी को आश्वस्त किया कि जनता की समस्या के समाधान को सरकार प्रतिबद्ध है. किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.

इसे भी पढ़े-बार-बार गलतियां कर रहे स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा के लिए मुश्किल हो रहा है जवाब दे पाना

सीएम योगी ने लोगों की समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र लेकर उसे अधिकारियों को सौंपा. सीएम योगी ने कहा कि सबकी समस्या पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी. जनता दर्शन में कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कर शासन को भेजें. इलाज के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी. लोगों को आश्वस्त किया कि धन के अभाव में किसी का इलाज बाधित नहीं होगा. जनता दर्शन में कुछ महिलाओं के साथ आए उनके बच्चों को सीएम योगी ने प्यार दुलारकर आशीर्वाद देते हुए चॉकलेट गिफ्ट किया.


यह भी पढ़े-Shakti Super She के जरिए राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएगी कांग्रेस, दिया जा रहा यह संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.