ETV Bharat / state

Shakti Super She के जरिए राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएगी कांग्रेस, दिया जा रहा यह संदेश

author img

By

Published : Aug 14, 2023, 3:37 PM IST

लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारी के तहत कांग्रेस ने संगठन में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और बढ़ाने के लिए Shakti Super She' कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. इस अभियान की झलक 15 अगस्त को आयोजित होने वाले कांग्रेस के कार्यक्रमों में देखने को मिल सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : आगामी लोक सभा चुनाव से पहले कांग्रेस महिलाओं को लुभाने के लिए अलग अलग कार्यकम शुरू कर रही है. इसी के तहत महिलाओं की राजनीति में भागीदारी बढ़ाने के लिए कांग्रेस द्वारा 'Shakti Super She' कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. इस कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त को उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता प्रदेश, जिला और विधान सभा स्तर पर कांग्रेस कार्यालय और जिले में प्रखंड स्तर पर झंडा रोहण करेंगी. बेंगलुरु में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में शक्ति सुपर शी कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी.

कांग्रेस की लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारी.
कांग्रेस की लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारी.

राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में रविवार को यूपी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष कनिष्क पांडे ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस ने देश भर में महिला सशक्तिकरण के लिए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन बेंगलुरु में " Shakti Super SHE"अभियान की शुरुवात की थी. यह कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस के मुख्य कार्यक्रमों में से एक है. इस कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर हर प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर और विधानसभा स्तर पर महिला सशक्तीकरण की झलकियां दिखाई पड़ेंगी. यह कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू के निर्देश पर पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है.



यूपी यूथ कांग्रेस की महासचिव निवेदिता सिंह के अनुसार महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. जिसमें महिलाओं की जो 33 परसेंट भागीदारी है उसे बढ़ चढ़कर और आगे बढ़ाना है. इससे ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ने की योजना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं राजनीति में आए। 15 अगस्त को पंचायत, प्रखंड, जिला, प्रदेश और विधानसभा स्तर पर महिलाएं ध्वजारोहण करेंगी. यह महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक कदम होगा. इसी की झलक 15 अगस्त को देखने को मिलेगी.





यह भी पढ़ें : घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में दारा सिंह चौहान होंगे भाजपा प्रत्याशी, सपा के सुधाकर सिंह से होगी लड़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.