ETV Bharat / state

गोरखपुर में पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, शिक्षकों को किया जाएगा प्रशिक्षित

author img

By

Published : Jan 11, 2020, 6:00 AM IST

गोरखपुर के भटहट ब्लॉक संसाधन केन्द्र में (NISHTHA) के माध्यम से अध्यापकों के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यशाला में शिक्षकों को आधुनिक शिक्षा के विस्तार के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

etv bharat
गोरखपुर में पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

गोरखपुर: भटहट ब्लॉक संसाधन केन्द्र में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘नेशनल इनिशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलिस्टिक एडवांसमेंट' (NISHTHA) के माध्यम से पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यशाला में शिक्षकों को आधुनिक शिक्षा के विस्तार के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

गोरखपुर में पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन.

पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ
जनपद के भटहट ब्लॉक संसाधन केंद्र पर गुरुवार से निष्ठा (NISHTHA) के माध्यम से शिक्षकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ हुआ. जिसका उद्घाटन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गोरखपुर के प्राचार्य जयप्रकाश ने किया. प्रशिक्षण के पहले चरण में 150 शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों ने मोबाइल में निष्ठा एप डाउनलोड करके मोबाइल के माध्यम से उच्च तकनीकी शिक्षा पर आधारित प्रशिक्षण लिया.

प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे प्राचार्य जयप्रकाश ने कहा कि एनसीवीटी पूरे भारत में मेड इन इंडिया के तर्ज पर तकनीकी ज्ञान के लिए परंपरागत शिक्षण से ऊपर उठकर कंप्यूटर और मोबाइल के माध्यम से बच्चों को प्रशिक्षित करने हेतु प्रशिक्षण करा रही है.

प्रशिक्षण के पहले चरण में शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कि यह यहां से कौशल विधाएं सीख कर जाएंगे बच्चों को यह सिखाएंगे.

- राम आसरे, खण्ड शिक्षा अधिकारी, भटहट

इनका रहा विशेष योगदान

दिलीप कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, रवि प्रकाश सिन्हा, प्रवीण कुमार सिंह, सुषमा त्रिपाठी, डॉ आनंद मोहन सिंह, जितेंद्र कुमार मिश्रा, अभिषेक सिंह, बृजेंद्र कुमार, अशोक सिंह का प्रशिक्षण में विशेष योगदान रहा.

Intro:गोरखपुर में परंपरागत शिक्षा से उपर उठकर आधुनिक कम्प्यूटर मोबाइल के माध्यम से बच्चों को खेल खेल में आनन्दायी शिक्षा देने की मंशा पर शिक्षकों को निष्ठा (NISHTHA) के माध्यम से पांच दिवसीय दिया जा रहा है.


जनपद के भटहट ब्लॉक संसाधन केंद्र पर गुरुवार से निष्ठा का पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. जिसका उद्घाटन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गोरखपुर के प्राचार्य जयप्रकाश ने किया.प्रशिक्षण के पहले चरण में 150 शिक्षकों शिक्षामित्रों अनुदेशकों ने मोबाइल में निष्ठा एप डाउनलोड कर मोबाइल के माध्यम से उच्च तकनीकी शिक्षा पर आधारित प्रशिक्षण लिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे प्राचार्य जयप्रकाश ने कहा कि एनसीवीटी पूरे भारत में मेड इन इंडिया के तर्ज पर तकनीकी ज्ञान के लिए परंपरागत शिक्षण से ऊपर उठकर कंप्यूटर और मोबाइल के माध्यम से बच्चों को प्रशिक्षित करने हेतु प्रशिक्षण करा रही है.Body:भटहट खण्ड शिक्षा अधिकारी राम आसरे ने कहा कि प्रशिक्षण के पहले चरण में शिक्षककों शिक्षामित्रों अनुदेशकों ने शतक शतक प्रतिभा करके भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के सपनों को साकार करने का प्रण ले रहे हैं. प्रशिक्षण सुबह 9:00 से 5:00 बजे निर्धारित है जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को समय-समय पर चाय नाश्ता भोजन की भी सुनिश्चित व्यवस्था है. प्रारंभिक शिक्षा में यह प्रशिक्षण एक प्रति काफी के रूप में है.Conclusion:
$इनका विशेष रहा योगदान ये रहे टेनर$

दिलीप कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, रवि प्रकाश सिन्हा, प्रवीण कुमार सिंह, सुषमा त्रिपाठी ने प्रशिक्षक के रूप में सकुशल प्रशिक्षण दे रहे हैं। डॉ आनंद मोहन सिंह जितेंद्र कुमार मिश्रा अभिषेक सिंह बृजेंद्र कुमार अशोक सिंह का प्रशिक्षण में विशेष योगदान रहा।


बाइट-संतोष कुमार सिंह (टेनर)
बाइट- राम आसरे (एबीएसए)

रफिउल्लाह अन्सारी 8318103822
Etv भारत पिपराइच गोरखपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.