ETV Bharat / state

सड़क पर रुपए गिराकर लूट लेता है 'रामजी नगर गैंग', लीडर के पकड़े जाने के बावजूद सक्रिय है गिरोह

author img

By

Published : Jul 18, 2023, 7:23 PM IST

गोरखपुर
गोरखपुर

गोरखपुर में तमिलनाडु का 'रामजी नगर गैंग' (Ramji Nagar gang leader arrested in Gorakhpur) अलग-अलग तरीकों से लोगों को लूट रहा था. पुलिस ने सोमवार को गैंग के लीडर को पकड़ लिया था, हालांकि बाकी सदस्य अभी फरार चल रहे हैं. आशंका है कि वे लूट की अन्य घटनाओं को भी अंजाम दे सकते हैं.

गोरखपुर : सड़क पर चलते समय कहीं अगर आपको नोट गिरी हुई मिल जाए तो इसे उठाने से पहले अलर्ट होना जरूरी है. इस रुपये को पाने की लालच में आप लूट के शिकार हो सकते हैं. दरअसल, पुलिस ने सोमवार को तमिलनाडु के'रामजी नगर गैंग' के लीडर आर भरत को गिरफ्तार किया था. यह गैंग गोरखपुर के अलावा पूरे पूर्वांचल में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. बीते कुछ महीनों से गोरखपुर में टप्पेबाजी की घटनाएं बढ़ गई थी, इस लिहाज से पुलिस की यह कार्रवाई बड़ी मानी जा रही है, लेकिन गैंग के बाकी सदस्य अभी फरार चल रहे हैं. पुलिस को आशंका है कि गैंग के फरार सदस्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं, यह गैंग राह चलती गाड़ियों पर मोबिल फेंककर और अन्य तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना सकता है.

पुलिस ने चोरी के सामान भी बरामद किए थे : टप्पेबाजी की घटनाओं से गोरखपुर पुलिस परेशान हो उठी थी. जांच में पता चला कि तमिलनाडु का चर्चित 'रामजी नगर गैंग' के सदस्य ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ये सबसे पहले किसी शहर में ठिकाना बनाते हैं फिर अपनी गतिविधियों को अंजाम देते हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 'रामजी नगर गैंग' के सरगना को आर भरत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वह गांधीनगर, खरीबाकसर कालोनी, मल्लय पट्टी, थाना रामजीनगर, त्रिच्ची उर्फ त्रिच्चनापल्ली तमिलनाडु का रहने वाला है. SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि पकड़े गए टप्पेबाज के पास से पुलिस ने चोरी के 5 बैग, 8 ATM कार्ड, एक पैन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस और चोरी के कुल 38,140 रुपयों के साथ ही चोरी के कुछ अन्य कागजात और सामान भी बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में मिड डे मील का राजमा खाने से 30 बच्चे पड़े बीमार

टारगेट पर रहते हैं कार सवार : एसपी सिटी ने बताया कि गैंग के सदस्य कार सवारों को आसानी से टारगेट करते हैं. मौका देखकर गाड़ी चला रहे व्यक्ति के पास 10-10 रुपए का नोट गिराकर या उसकी गाड़ी के अगले हिस्से में मोबिल फेंककर रुकने का इशारा करते थे. जैसे ही गाड़ी में बैठा व्यक्ति गाड़ी से नीचे उतरता है, तभी इस गैंग के लोग पीछे का दरवाजा खोलकर उसमे रखे हुए बैग और सामान की चोरी कर लेते हैं. उस बैग को यह लोग दूसरे साथी को देकर आगे निकल जाते हैं.

रेलवे स्टेशनों पर रहते हैं गैंग के सदस्य : एसपी सिटी ने बताया कि इस गैंग के लोग एक दिन में एक शहर में कई घटनाओं को अंजाम देते हैं. इसके बाद फिर किसी दूसरे शहर में चले जाते हैं. अगर कोई गाड़ी सुनसान जगह पर भी खड़ी है तो उसका शीशा तोड़कर, उसमें रखा बैग और सामान भी यह लोग चोरी कर लेते हैं. उन्होंने बताया कि इस गिरोह ने कैंट थाना क्षेत्र में पिछले दिनों 6 घटनाओं को अंजाम दिया था. इससे बाद पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर इनकी पहचान कर सरगना को गिरफ्तार कर लिया. इस गैंग के अन्य सदस्य अभी फरार चल रहे हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गैंग के सदस्य दिन में घटनाओं को अंजाम देते हैं, जबकि रात में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर रहते हैं.

यह भी पढ़ें : टमाटर की अब तस्करी भी शुरू, नेपाल से लाकर गोरखपुर की मंडियो में बेचा जा रहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.