ETV Bharat / state

गोरखपुर: सीएम योगी ने किसानों को किया सम्मानित

author img

By

Published : Jun 22, 2019, 5:45 PM IST

जिले में शनिवार को सीएम योगी ने किसानों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने किसानों के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए खेती में नई तकनीक अपनाने की सलाह भी दी.

सीएम योगी ने किसानों को किया सम्मानित.

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन उन्होंने 'इनोवेटिव फार्मर मीट' कार्यक्रम में पूर्वांचल के प्रगतिशील किसानों को संबोधित करते हुए सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने किसानों को खेती में नई तकनीकों को अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि तकनीक विकास और व्यवसाय को बढ़ा सकती हैं, इसलिए किसान इसे जरूर अपनाएं.

किसानों को सम्मानित करते सीएम योगी.

क्या बोले सीएम योगी

  • 2022 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों की आय दोगुनी करने का सपना जरूर पूरा होगा.
  • प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, किसान कृषि बीमा योजना, समेत कई योजनाओं के माध्यम से किसानों की दशा को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
  • केंद्र-प्रदेश की सरकारें किसानों के प्रति गंभीर हैं, इसी वजह से उन्हें गेहूं का ज्यादा समर्थन मूल्य मिल रहा है.
  • गेंहू के समर्थन मूल्य में वृद्धि किसान समृद्धि का बड़ा उदाहरण है.
  • यूपी में किसानों की दशा सुधारने के लिए 'द मिलियन फार्मर्स किसान पाठशाला' हर न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित की जा रही है.
  • खेती के साथ किसानों को पशुपालन के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाया जा रहा है.
  • दूध का व्यवसाय बढ़ाने के लिए प्रदेश में 14 डेरियां स्थापित होने जा रही हैं.
  • सरकार किसान के साथ है, इसलिए उन्हें अपनी प्रगति के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए.
Intro:गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय में सीआईआई और उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 'इनोवेटिव फार्मर मीट' में पूर्वांचल के प्रगतिशील किसानों को संबोधित किया और कम खेती में अधिक उपज देने वाले कुछ प्रगतिशील किसानों को मंच पर सम्मानित करके उनका हौसला अफजाई भी किया। सीएम ने इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद किसानों को खेती में प्रयोग की जाने वाली नित नई तकनीकों को अपनाने की भी सलाह दिया। उन्होंने कहा कि तकनीक, विकास और व्यवसाय को बढ़ा सकती हैं इसलिए किसान इसे जरूर अपनाएं।


Body:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नतशील सील किसानों के इस सम्मेलन में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि 2022 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सपना हर हाल में सफल होगा जिसमें किसानों की आय दोगुना करने की बात उन्होंने कही है। योगी ने कहा कि इसके पीछे पीएम की योजना और तकनीक काम कर रही है इसलिए सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने बताया कि स्वायल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, किसान कृषि बीमा योजना, समेत कई योजनाओं के माध्यम से किसानों की दशा को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र-प्रदेश की सरकारें किसानों के प्रति गंभीर हैं तभी तो उन्हें गेहूं का ज्यादा समर्थन मूल्य मिल रहा है। किसान जो गेहूं 2009 में 900 रुपया प्रति कुंतल बेचता था उसे मौजूदा दौर में 1860 रुपया प्रति कुंतल प्राप्त हो रहा है। यह किसान समृद्धि का बड़ा उदाहरण है।

बाइट-योगी आदित्यनाथ, सीएम यूपी (मंच से बोलते)


Conclusion:योगी ने कहा कि यूपी में किसानों की दशा सुधारने के लिए 'मिलियन फार्मर्स किसान पाठशाला' हर न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित की जा रही है। जिसके माध्यम से किसानों को उन्नत खेती की जानकारी तो दी ही जा रही है उन्हें सरकार से मिलने वाली अनुदान योजना से जोड़ा भी जा रहा है। किसानों को बीज भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। योगी ने कहा कि खेती के साथ किसानों को पशुपालन के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाया जा रहा है और दूध का व्यवसाय बढ़ाने के लिए प्रदेश में 14 डेरिया स्थापित होने जा रही हैं। जिस ओर पिछली सरकारों ने ध्यान नहीं दिया था। उन्होंने कहा कि सरकार किसान के साथ है इसलिए उन्हें अपनी प्रगति के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए।

बाइट--योगी आदित्यनाथ, सीएम यूपी (मंच से)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.