ETV Bharat / state

सेवायोजन विभाग का दावा: रोजगार मेले में 5163 युवाओं को ऑन द स्पॉट मिली नौकरी

author img

By

Published : Aug 4, 2022, 10:01 PM IST

गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित वृहद रोजगार मेले में ऑन द स्पॉट 5163 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया है.

etv bharat
सीएम योगी

गोरखपुर: युवाओं को रोजगार देने के लिए योगी सरकार द्वारा हर संभावना मदद की जा रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बुधवार को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित वृहद रोजगार मेला युवाओं को बड़े स्तर पर रोजगार देने में सफल रहा. दावा किया जा रहा है कि इस मेले में एक ही दिन में पूर्वी उत्तर प्रदेश के पांच हजार से अधिक नौजवानों के करियर को नई दिशा मिली है. खास बात यह है कि गोरखपुर में ऐसा पहली बार हुआ जब एक ही परिसर में युवाओं का चयन करने के लिए देश की तमाम नामचीन समूहों समेत 121 कम्पनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. इन कम्पनियों की तरफ से 20 हजार से अधिक युवाओं का साक्षात्कार लिया गया.

वृहद रोजगार मेले में कुल नियुक्तियों में 2500 से अधिक देश की बड़ी और मशहूर कम्पनियों में हुई हैं. मोबाइल हैंडसेट निर्माता ओप्पो एवं मोटरोला ने 650 युवाओं को नौकरी दी. ऑटोमोबाइल सेक्टर की विख्यात कम्पनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 240, फेईएम इंडस्ट्रीज ने 200, पेडग्रेट इलेक्ट्रॉनिक ने 200, ई कामर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट ने 162, एलएनटी समूह ने 130, जोबिक्सो प्राइवेट लिमिटेड ने 122, ओकाया पावर ने 104, पॉलीमेडिकेयर ने 103, लार्स मेडिकेयर ने 100, गुड वर्कर ने 100 युवाओं का अंतिम चयन आकर्षक वेतन पर विभिन्न पदों पर किया है.

यह भी पढ़ें- नेपाल आज भी है अपराधियों का पनाहगार, इन बदमाशों की धरपकड़ से खुले राज

इसके साथ ही हुंडई, डिक्सन, एलआईसी और न्यू हॉलैंड जैसी कम्पनियों ने भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के युवाओं को अपने साथ काम करने का अवसर दिया है. यह आंकड़े सेवायोजन विभाग ने जारी किया है. वहीं, गोरखपुर के वृहद रोजगार मेले में नियोक्ता कम्पनियों और नौजवानों के उत्साह को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे रोजगार मेले हर जिले में आयोजित किए जाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.