ETV Bharat / state

जमीन विवाद में विशेष समुदाय के युवक ने दिया भड़काऊ बयान, VIDEO VIRAL

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 11:46 AM IST

ETV BHARAT
इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र

गोंडा में ग्राम समाज की जमीन पर पेड़ लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान समुदाय विशेष के एक युवक ने भड़काऊ विवादित धमकी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

युवक का भड़काऊ बयान देते हुए वीडियो वायरल

गोंडा: इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के रमवापुर गांव में पेड़ लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान समुदाय विशेष के एक युवक ने भड़काऊ विवादित धमकी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के रमवापुर गांव में ग्राम समाज की जमीन पर लगे पेड़ के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. रात के अंधेरे में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और समुदाय विशेष के एक युवक ने भड़काऊ और विवादित बातचीत की. वायरल वीडियो में युवक बम से उड़ा देने की धमकी दे रहा हैं. वहीं, इलाके को पाकिस्तान बना देने की बदजुबानी भी कर रहा है.

एसएसपी शिवराज प्रजापति ने बताया है कि गोंडा जिले में इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र ग्राम रमवापुर नायक में ग्राम समाज जमीन पर एक पेड़ को लेकर दो समुदाय के व्यक्तियों के बीच वाद विवाद हो रहा था. वाद विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी जा रही थी. इस संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. मोहम्मद यूसुफ को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है. सभी तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.