ETV Bharat / state

गोंडा में लव जिहाद: सब इंस्पेक्टर के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मुकदमा दर्ज, नाम बदलकर किया था दुष्कर्म

author img

By

Published : Jul 13, 2022, 11:40 AM IST

Updated : Jul 13, 2022, 11:54 AM IST

गोंडा कोतवाली नगर (Kotwali Nagar Gonda) में तैनात सब इंस्पेक्टर के खिलाफ धर्म परिवर्तन समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. सब इंस्पेक्टर नाम बदल कर तीन साल तक एक युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा.

etv bharat
आरोपी सब इंस्पेक्टर वसी खान

गोंडा: जिले में कोतवाली नगर (Kotwali Nagar Gonda) में तैनात सब इंस्पेक्टर वसी खान (Sub Inspector Wasi Khan) के खिलाफ मंगलवार को धोखाधड़ी और धर्म परिवर्तन का मुकदमा दर्ज किया गया है. सब इंस्पेक्टर ने रिंकू शुक्ला बनकर एक महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ तीन साल तक रेप किया. इसकी जानकारी जब सब इंस्पेक्टर के परिजनों को हुई तो उन्होंने दूसरे समुदाय की लड़की से शादी करने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद आरोपी ने युवती से अपना संबंध खत्म कर लिया. पीड़िता न्याय के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों के पास चक्कर लगाती रही.

पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों बाद उसे इस बात का पता चल गया था कि यह अल्पसंख्यक समुदाय से है. दारोगा के साथ रिलेशनशिप के कारण उसने यह मुद्दा नहीं उठाया. दारोगा ने शादी करने से भी इनकार कर दिया. पीड़िता ने बताया कि उसने एक दिन दारोगा को दूसरी लड़की के साथ देखा, तब उसने थाने में शिकायत की. इस मामले में उस पर सुलह करने का भी दबाव बनाया गया. पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उसे न्याय चाहिए. दारोगा शादी करे नहीं तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.

लव जिहाद मामले के बारे में जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज

यह भी पढ़ें: वसी खान ने रिंकू बनकर 3 साल तक किया युवती से दुष्कर्म, अब शादी करने से कर रहा इनकार

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि एक महिला ने जिले में तैनात सब इंस्पेक्टर वसी खान के विरुद्ध शिकायत पत्र दिया है. इसकी प्रारंभिक जांच प्रभारी निरीक्षक महिला थाने को दी गई. प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर नगर कोतवाली में दारोगा के खिलाफ धोखाधड़ी, धर्म परिवर्तन और दुराचार सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 13, 2022, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.