ETV Bharat / state

गोंडाः अलीगढ़ में मासूम की हत्या पर लोगों में उबाल, निकाला कैंडल मार्च

author img

By

Published : Jun 10, 2019, 2:23 AM IST

मासूम की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकालते लोग.

अलीगढ़ में 30 मई को इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना के विरोध में उतरौला के समाजसेवियों ने आसाम रोड चौराहे से गांधी पार्क तक कैंडल मार्च निकाला.

गोंडाः अलीगढ़ में हुई मासूम की हत्या को लेकर एक तरफ जहां देश के अंदर लोगों में उबाल है तो वहीं गोंडा जिले में भी समाजसेवियों ने घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान समाजसेवियों ने हत्यारों को फांसी देने की मांग की.

मासूम की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकालते लोग.

क्या है पूरा मामला

  • अलीगढ़ में हुई बच्ची की निर्मम हत्या के विरोध पूरे देश में लोग सरकार से न्याय की मांग कर रहे हैं.
  • गोंडा जिले के उतरौला में रविवार को समाजसेवियों ने घटना को लेकर कैंडल मार्च निकाला.
  • यह कैंडल मार्च आसाम रोड चौराहे से गांधी पार्क तक निकाला गया.
  • समाजसेवियों ने बच्ची के हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की.
  • इस दौरान लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मासूम को श्रद्धांजलि अर्पित की.

हम सब शासन और प्रशासन से मांग करते हैं कि अलीगढ़ में हुई बच्ची की निर्मम हत्या पर ठोस कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी दरिंदा ऐसी हैवानियत करने की हिम्मत न कर सकें.
-उमेश सरोज, समाजसेवी

हमारी मांग है कि ऐसा कानून बनना चाहिए, जिससे इसकी सजा फांसी हो ताकि किसी के साथ ऐसी घटना न घटे.
-प्रभात यादव, युवा समाजसेवी

Intro:अलीगढ़ के मासूम ट्विंकल शर्मा की हत्या पर लोगों में उबाल, लोगों ने निकाला कैंडल मार्च।

उतरौला -अलीगढ़ में 30 मई को इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक ऐसी घटना इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है जो हर किसी को झकझोर रही है क्या आम लोग और क्या नेता अभिनेता... 30 मई को घर के बाहर से गायब हुई थी ट्विंकल शर्मा वही उसका शव 2 जून को सुबह जाहिद के घर के पास मिला था कूड़े के ढेर से उसका शव सफाई कर्मचारी को दिखाई दिया जैसे ही बच्चे का शव सफाई कर्मी को दिखा उसने पुलिस के पास जाकर मामले की जानकारी दी उतरौला में बच्ची की हुई निर्मम हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया।

Body:उतरौला नगर में अलीगढ़ में हुए ढाई साल की बिटिया की निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में युवाओं ने ट्विंकल के हत्यारों को फांसी दो के नारे के साथ कैंडल मार्च आसाम रोड चौराहे से गांधी पार्क तक निकाला इस दौरान दो मिनट का मौन रख मासूम को श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रशासन से आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। युवा समाजसेवी प्रभात यादव गगन प्रीत पाहुजा संदीप जयसवाल अखिलेश मिश्रा अपने तमाम युवाओं साथियों के साथ सैकड़ों की संख्या में आसाम रोड चौराहे से गांधी पार्क तक आक्रोश रैली निकाली गांधी पार्क पर पहुंचकर मोमबत्तियां जलाकर ट्विंकल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा है के नारे के साथ हत्या पर रोष प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।Conclusion:युवा समाजसेवी उमेश सरोज का कहना है कि कैंडल मार्च का उद्देश्य है जो अलीगढ़ में 3 वर्षीय मासूम ट्विंकल शर्मा की निर्मम हत्या की गई वह हम और हमारे समाज के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है हम सब शासन और प्रशासन से मांग करते हैं कि ऐसे निस्संश हत्या पर ठोस से ठोस कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी दरिंदा ऐसी हैवानियत करने की हिम्मत न कर सकें और एक मैसेज जाना चाहिए कि देश में कानून का राज है कानून का डर उन व्यक्तियों में होना चाहिए जब तक कानून का राज स्थापित नहीं होगा तब तक ऐसी हैवानियत होती रहेगी और उन हैवानो के साथ फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाना चाहिए और तत्काल उनको फांसी के फंदे पर लटका देना चाहिए तभी संविधान और न्याय की जीत होगी।
वह इस मामले में प्रभात यादव युवा समाजसेवी ने कहा कि लगातार हम निर्भया देखें आसिफा देखें उसके बाद अब ट्विंकल का आया है लगातार हम आक्रोशित होते हैं कैंडल मार्च जलाते है पूरा देश आक्रोशित होता है लेकिन सवाल मेरा उस सरकार से है ऐसे मामले होने के बाद भी मामला कहीं ना कहीं ठंडे बस्ते में कोई कठोर कार्रवाई उनके खिलाफ होता नहीं है सरकार से मेरी मांग है की खासकर बीजेपी से क्योंकि आप सत्ता में है प्रदेश मे है केंद्र में है और आप बहुमत में हैं एक ऐसा संविधान एक ऐसा कानून लाइए कि इसकी सजा फांसी हो ताकि कोई भी ट्विंकल या कोई भी निर्भया जैसे किसी के साथ कोई भी ऐसी घटनाएं ना घटे।

बाईट- उमेश सरोज समाजसेवी
बाईट- प्रभात यादव युवा समाजसेवी

News contributor
Saurabh mishra
Mob no-9807475651
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.