ETV Bharat / state

गोण्डा में ईवीएम की सुरक्षा के लिए तैनात हैं विपक्षी दल के कार्यकर्ता

author img

By

Published : May 21, 2019, 9:05 PM IST

यूपी के कई जिलों में ईवीएम बदलने की बातें सामने आई. विपक्षी नेताओं द्वारा बीजेपी सहित प्रशासन की मंशा पर भी सवाल उठाए गए. गोण्डा जिले में भी ईवीएम की सुरक्षा के लिए विपक्ष के कार्यकर्ताओं द्वारा दिन रात निगरानी रखी जा रही है.

ईवीएम की सुरक्षा के लिए तैनात विपक्षी दल के कार्यकर्ता.

गोण्डा : जिले के नवीन गल्ला मंडी में रखी कैसरगंज और गोण्डा लोकसभा की ईवीएम की सुरक्षा का जिम्मा अब विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने उठा लिया है. विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता दिन-रात रुककर ईवीएम की सुरक्षा कर रहे हैं.

ईवीएम की सुरक्षा के लिए तैनात विपक्षी दल के कार्यकर्ता.

सपा कार्यकर्ता का आरोप

  • सपा कार्यकर्ता का आरोप है कि उन्हें प्रशासन के अधिकारियों पर भरोसा नहीं है.
  • सीआरपीएफ और पुलिस के जवान मौजूद हैं, लेकिन हमें पुलिस पर भी भरोसा नहीं है.
  • हम लोग बाहर रुक कर प्रशासन और यहां आने वालों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

यहां पर पूरी चाक चौबंद व्यवस्था है, कहीं से भी चूक की कोई संभावना नहीं है. पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवान पूरी तरह मुस्तैद हैं न कोई अंदर आ सकता है न ही कोई बाहर जा सकता है. सीसीटीवी भी लगी हुई है उससे भी निगरानी की जा रही है.

-अनीश शुक्ला, मजिस्ट्रेट

चार दिन पहले इनकी ईवीएम मशीन पंडरी कृपाल ब्लॉक वाले भटौली वाले गोदाम में रखी थी. जब हम लोगों को पता चला कि वहां की ईवीएम निकाली गई है और छिपाकर कहीं रख दिए हैं तब से हम इनका पीछा कर रहे हैं. एक तो यह ईवीएम बदलना चाहते है और दूसरा जो 50 वोट ट्रायल में डाले गए थे बहुत से बूथों पर उनको डिलीट किये बिना रख दिए है. उन्होंने लिख के दिया है कि गोण्डा लोकसभा के दो बूथों पर 50 वोट डिलीट नहीं किये गए है तो ऑब्जर्वर ने दो पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया है. जब से बॉक्स उठ कर आया है तब से स्ट्रांग रूम की निगरानी करा रहे हैं. प्रशासन पूरी तरह से सरकार के दबाव में काम कर के भाजपा को जिताने के लिए कटिबद्ध है.

- पंडित सिंह, सपा प्रत्याशी, गोण्डा

Intro:लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान को खत्म होने के साथ ही ईवीएम पर विपक्षी पार्टियों के सवाल शुरू हो गए हैं। जहाँ यूपी के कई जिलों में ईवीएम बदलने को लेकर बातें सामने आई और विपक्षी नेताओं द्वारा बीजेपी सहित प्रशासन की मंशा पर भी सवाल उठाए गए। गोण्डा जिले में भी ईवीएम की सुरक्षा के लिए विपक्ष के कार्यकर्ताओं द्वारा दिन रात निगरानी रखी जा रही है।




Body:गोण्डा जिले के नवीन गल्ला मंडी में रखे कैसरगंज व गोण्डा लोकसभा के ईवीएम की सुरक्षा का जिम्मा अब विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने उठा लिया है। उनका आरोप है कि उन्हें प्रशासन के अधिकारियों पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि भले यह सीआरपीएफ के जवान मौजूद हों लेकिन हमें पुलिस पर भी भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि हम बाहर रुक कर प्रशासन व यहाँ आने वालों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। हालांकि ईवीएम सुरक्षा मजिस्ट्रेट अनीश शुक्ला ने बताया कि यह पर पुरी चाकचौबन्ध व्यवस्था है, कहीं से भी चूक की कोई संभावना नहीं है। पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवान पूरी तरह मुस्तैद हैं न कोई अंदर आ सकता है न ही कोई बाहर जा सकता है। सीसीटीवी भी लगी हुई है उससे भी निगरानी की जा रही है।

इस पूरे मामले पर सपा गठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह ने कहा कि यहाँ का प्रशासन जान रहा है कि यहाँ से गठबंधन जीत रहा है इस नाते यह बेमानी पर आमादा हैं चार दिन पहले इनकी ईवीएम मशीन पंडरी कृपाल वाले ब्लॉक वाले भटोलिया वाले गोंदम में रखी है। जब हम लोगों को पता चला कि वहाँ की ईवीएम निकली गयी है और निकाल छिपाकर कहीं रख दिए हैं तब से हम इनका पीछा कर रहे हैं। एक तो यह ईवीएम बदलना चाहते है और दूसरा जो 50 वोट ट्रायल में डाले गए थे बहुत से बूथों पर उनको डिलीट किये बिना ही काउंटिंग शुरू कर दी गयी। जो 51, 52,53 से वोट पड़ने लगा। उन्होंने लिख के दिया है कि गोण्डा लोकसभा के दो बूथों पर 50 वोट डिलीट नहीं किये गए है तो ऑब्जर्वर ने दो पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया है। लेकिन हमें संदेह है बहुत से बूथों पर 50 वोट डालने के बाद डिलीट नहीं किया गया है और वहा 51, 52 ,53 से वोट शुरू हो गया है। इसकी शिकायत हम लोग जिलाधकारी और ऑब्ज़र्वर से कर रहे हैं। जबसे बॉक्स उठ कर आया है तब से स्ट्रांग रूम की निगरानी करा रहे हैं। प्रशासन पूरी तरह से सरकार के दबाव में काम कर के भाजपा को जिताने के लिए कटिबद्ध है।



Conclusion:बाईट- पंडित सिंह(सपा प्रत्याशी गोण्डा)
बाईट- अनीश शुक्ल(मजिस्ट्रेट)
बाईट- विद्याभूषण(सपा कार्यकर्त)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.