ETV Bharat / state

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित 2 लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप, एफआईआर दर्ज

author img

By

Published : Jan 26, 2022, 3:58 PM IST

etv  bharat
निषाद पार्टी (Nishad Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद

निषाद पार्टी (Nishad Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद (National President Dr. Sanjay Nishad) सहित दो लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगा है. उनके खिलाफ एसडीएम करनैलगंज ने एफआईआर दर्ज कराई है.

गोण्डा: निषाद पार्टी (Nishad Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद सहित दो लोगों के खिलाफ एसडीएम करनैलगंज ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है.

जिले में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार को एसडीएम करनैलगंज हीरालाल की ओर से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर निषाद पार्टी के डॉ. संजय निषाद के खिलाफ कोतवाली करनैलगंज थाने में तिलकू के खिलाफ थाना परसपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

इसे भी पढ़ेंः UP Election 2022: निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद से जानिए उनकी चुनावी रणनीति...

एसडीएम करनैलगंज हीरालाल ने बताया कि निषाद पार्टी के डॉ. संजय निषाद की ओर से चुनाव प्रचार सामग्री हटवा दिए जाने के बाद पुनः ग्राम फत्तेपुर कोटहना में वाॅल पेन्टिंग कराई गई, जिसके कारण उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसी प्रकार तिलकू द्वारा सड़क पर बढ़ाकर टिनशेड लगाया गया, जिस पर भाजपा का बैनर लगा पाया गया. इस पर उनके खिलाफ थाना परसपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं, भाजपा अपने सहयोगी दल निषाद पार्टी को 15 सीटें देने जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.