ETV Bharat / state

ऐसे करते थे नकली नोट से जालसाजी...आप रहें सतर्क

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 7:14 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में जालसाज
पुलिस की गिरफ्त में जालसाज

गोण्डा में तरबगंज पुलिस ने ग्राहक सेवा केंद्र से जालसाजी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह के दो अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है.

गोण्डाः जिले में असली रुपये के बीच नकली नोट लगाकर जालसाजी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाभोड़ किया है. ये गिरोह ग्राहक सेवा केंद्र से जालसाजी करता था. इस गिरोह के दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से 78,400 रुपये के नकली नोट बरामद किये हैं. इसमें कुछ बच्चा बैंक के नकली नोट और कुछ असली नोट बरामद हुए हैं. ये लोग गैंग बनाकर ग्राहक सेवा केंद्र से पैसे लेते थे.

गिरोह पैसे जमा करने के दौरान नोटों के गड्डी के नीचे और ऊपर असली नोट लगाकर बीच में नकली नोट रखकर बैंक में जमा कर देते थे. इस पूरे मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधियों के पास से 16 सौ रुपये असली नोट भी बरामद हुए हैं.

ऐसे करते थे नकली नोट से जालसाजी

जिले में थाना तरबगंज क्षेत्र के एक शख्स ने ग्राहक सेवा केंद्र से 20 हजार रुपया का ट्रान्जेक्शन कराकर उसके बदले में बच्चा बैंक के नोटों को असली नोटों के बीच में रखकर देने और जालसाजी करने का मामला प्रकाश में आया था. इस संबंध में थाना तरबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई.

इसे भी पढ़ें- मऊ में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का साला अनवर शहजाद गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने जालसाजी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों का नाम अर्जुन पुत्र बदलू कुमार और अरविन्द पाठक है. जिनके कब्जे से बच्चों के खेलने वाले 60 हजार के नोट, जो कि दो-दो सौ की तीन गड्डियों में असली नोटों के बीच में जालसाजी करने के उद्देश्य से रखे हुए थे. उसको बरामद कर लिया है. कस्बा रगडगंज में ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले गौरीशंकर पाठक ने इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.