ETV Bharat / state

BJP सांसद बृजभूषण ने सपा के 3 सौ यूनिट फ्री बिजली की बात पर ली चुटकी, कहा- इनके समय में तो...

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 7:27 AM IST

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण का सपा पर तंज
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण का सपा पर तंज

गोण्डा जिले में आयोजित की गई बेलसर थान पुरवा कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिन की अग्रिम बधाई का कार्यक्रम. भाजपा सांसद ने कहा- देश को सुरक्षित रखने के लिए जररूरी है देश का इतिहास पढ़ते रहना.सपा के 3 सौ यूनिट बिजली फ्री देने की बात पर ली चुटकी, कहा- सपा सरकार में केवल चार जिले में ही मिलती थी बिजली.

गोण्डाः जिले के बेलसर थान पुरवा कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिन की अग्रिम बधाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें सांसद मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे, जहां उनका स्वागत माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि मनुष्य से अधिक कई जीव ताकतवर हैं, लेकिन मानव ने अपनी बुद्धि से सब पर अपना अधिकार कर लिया है. ईश्वर ने सबसे अधिक खूबसूरत इंसान को बनाया है, अगर देश को सुरक्षित बचाना है तो अपना देश का इतिहास पढ़ते रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश, अब फिजिकल और वर्चुअल दोनों तरीके से होगी सुनवाई


सांसद ने समाजवादी पार्टी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि सपा 300 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कह रही है, लेकिन उनकी सरकार में चार जिले में ही बिजली मिलती थी. वहीं भाजपा राज में सबको मिल रही है. देश में अन्य सरकार में सेना को गोली चलाने की अनुमति नहीं थी, इसलिए सैनिक मारे जाते थे. वर्तमान में सेना को खुली छूट है. लिहाजा सेना का मनोबल ऊंचा है. उन्होंने कहा कि 5 साल में सबसे अच्छा काम हुआ है. पहले 100 रुपए भेजने पर 15 रुपये ही लाभार्थियों को मिलता था, लेकिन अब मोदी की सरकार में 100 प्रतिशत मिल रहा है.

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अकबाल बहादुर तिवारी ने कहा कि भाजपा के लोकप्रिय सांसद ने गरीबों की मदद के लिए तमाम प्रयास किए. सांसद ने कई ऐसी कल्याणकारी योजनाओं को लागू कराया, जिसका लोगों को लाभ मिल रहा है. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए सांसद का आभार व्यक्त किया.

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सांसद ने सराहनीय प्रयास किया. विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने आयोजक मंडल को धन्यवाद देते हुए कहा कि सांसद के जन्मदिन से पूर्व बधाई देकर मंगलमय जीवन की कामना है. कार्यक्रम का संचालन रविंद्र पांडेय ने किया. कार्यक्रम के आयोजक राजबहादुर सिंह ने सभी आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया.

कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अकबाल बहादुर तिवारी, संतोष सिंह, पूर्व प्रधान जागृति सिंह, अजीत सिंह, लल्लन सिंह पकवान, प्रधान प्रतिनिधि बेलसर रज्जन बाबा, राजबहादुर सिंह, ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, विष्णु प्रताप नारायण सिंह, रमाकांत तिवारी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.