ETV Bharat / state

कब्र से निकालकर लिया जाएगा नवजात का डीएनए सैंपल, अब सामने आएगा रेप का सच

author img

By

Published : May 29, 2021, 7:33 PM IST

कब्र से निकालकर लिया जाएगा नवजात का डीएनए सैंपल
कब्र से निकालकर लिया जाएगा नवजात का डीएनए सैंपल

गोंडा में रेप आरोपी की शिकायत पर मृतक शिशु के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इसके बाद शिशु के शव का डीएनए सैंपल लिया जाएगा. जिससे सही आरोपी की पहचान हो सकेगी. बता दें कि महिला ने अक्टूबर महीने में रेप होने की शिकायत मोतीगंज थाना क्षेत्र में दर्ज कराई थी.

गोंडा: जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते अक्टूबर महीने में एक महिला द्वारा रेप की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा तो पता चला कि महिला गर्भवती है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. रेप के आरोप में जेल में निरुद्ध आरोपी ने आरोप लगाने वाली महिला द्वारा जन्मे नवजात की हत्या कर दफनाए जाने वाले शिशु के डीएनए जांच की मांग की है. इसको लेकर डीएम और पुलिस को शिकायती पत्र दिया है. इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर मृतक शिशु के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

जानकारी देते एएसपी .

रेप आरोपी की शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
वहीं आरोपी का आरोप है कि महिला द्वारा बच्चे को जन्म देकर हत्या कर शव दफना दिया गया था. जिससे डीएनए जांच से बच सके. यहां दो मामले पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएंगे, पहला तो यह कि बच्चे की स्वयं मौत हुई या गला दबाया गया, यदि गला दबाने की पुष्टि होती है तो हत्या का मुकदमा भी दर्ज होगा. डीएनए की जांच से आरोपी के ऊपर लगाए गए आरोप का दूध और पानी अलग हो जाएगा.

पूरे मामले में एएसपी ने दी जानकारी
वहीं जब इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि थाना मोतीगंज जनपद गोंडा में अक्टूबर माह में एक महिला द्वारा रेप की शिकायत की गई थी. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा था. मेडिकल परीक्षण से ज्ञात हुआ कि महिला गर्भवती है. उसके बाद महिला को 25 मई 2021 को एक पुत्र पैदा हुआ था. जन्म के बाद उस बच्चे की मौत हो गई थी. महिला ने बिना पुलिस को सूचना दिए उस बच्चे को दफना दिया था, जब इसकी जानकारी विवेचक को हुई तो जिलाधिकारी को सूचना दी. जिलाधिकारी के निर्देश पर बच्चे के शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. साथ ही डीएनए सैंपल के लिए अनुरोध किया गया है.

इसे भी पढ़ें- दो भाइयों ने नाबालिग के साथ किया रेप, मुकदमा दर्ज

डीएनए टेस्ट सही आरोपी की करेगा पहचान
डीएनए टेस्ट प्राप्त करने के बाद उस बालक के पिता का निर्धारण हो जाएगा और इस मामले में सही आरोपी की पहचान भी हो जाएगी. इस मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर बच्चे को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डीएनए सैम्पलिंग के लिए साक्ष्य संकलित किए गए हैं और पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.