ETV Bharat / state

गोण्डा: याद किये गए शहीद सुनील तिवारी, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Jan 4, 2020, 4:18 PM IST

etv bharat
याद किये गए अमर शहीद सुनील तिवारी.

उत्तर प्रदेश के गोण्डा में शहीद सुनील तिवारी की पुण्यतिथि पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

गोण्डा: शहीद लांस नायक सुनील तिवारी की सातवीं पुण्यतिथि पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल और पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सुबह से ही अपनी माटी के लाल को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा.

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शहीद को दी श्रद्धांजलि.

याद किया गया गोण्डा का लाल

जनपद मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बालपुर कस्बे में बस स्टॉप के पास शहीद लांस नायक सुनील तिवारी की प्रतिमा लगी है. प्रतिवर्ष इनकी पुण्यतिथि पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारी से लेकर समाजसेवी, राजनेता और क्षेत्र के गणमान्य लोग प्रतिभाग करते हैं.

7 वर्ष पूर्व हुए थे शहीद

7 वर्ष पूर्व आज ही के दिन सुनील तिवारी ने देश की सीमा पर आतंकियों से लड़ते-लड़ते अपने प्राणों की आहुति दी थी. कार्यक्रम में शहीद स्मारक समिति के मुखिया राम उजागर ओझा ने शहीद के परिजन शिव प्रसाद तिवारी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

कवि सम्मेलन में दूरदराज से आए कवियों ने देशभक्ति की कविताओं का पाठ कर उपस्थित लोगों को देशभक्ति की भावना से लबरेज कर दिया. काव्य पाठ करते हुए कवियों ने कहा कि शहीद की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, सुनील तुम्हारी याद में हम ज्ञान की गंगा बहाते हैं.

इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: KGMU और क्वीन मैरी के बीच बनकर तैयार हुआ पुल, जल्द खुलने की उम्मीद

शहीद सुनील तिवारी ने जो कुर्बानी दी है वह सदा याद रखी जायेगी और यह चीज हमें प्रेरित करती है कि सबसे बड़ा यह देश है. हमें अपनी छोटी छोटी व्यक्तिगत समस्याओं को छोड़कर देश हित में आगे बढ़ना चाहिए.
डॉ. नितिन बंसल, जिलाधिकारी

Intro:अमर शहीद लांस नायक सुनील तिवारी कि सातवीं पुण्यतिथि पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल व पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सुबह से ही अपने माटी के लाल को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा । हर कोई उन्हें नम आंखों से जहां श्रद्धांजलि दे रहा था जहाँ अमर शहीद के पराक्रम को लोग याद कर रहे थे।


Body:मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बालपुर कस्बे में बस स्टॉप के पास अमर शहीद लांस नायक सुनील तिवारी की प्रतिमा लगी है। प्रतिवर्ष इनकी पुण्यतिथि पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारी से लेकर समाजसेवी राजनेता व क्षेत्र के गणमान्य लोग प्रतिभाग करते हैं। आज से 7 वर्ष पूर्व आज ही के दिन सुनील तिवारी ने देश की सीमा पर आतंकियों से लड़ते लड़ते अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। कार्यक्रम में शहीद स्मारक समिति के मुखिया राम उजागर ओझा ने शहीद के परिजन शिव प्रसाद तिवारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कवि सम्मेलन में दूरदराज से आए कवियों ने देशभक्ति का कविता पाठ पढ़कर उपस्थित लोगों मैं देशभक्त की भावना से लबरेज कर दिया l काव्य पाठ पढ़ते हुए कवियों ने कहा किस शहीद की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले सुनील तुम्हारी याद में हम ज्ञान की गंगा बहाते हैं। Conclusion:मंच से बोलते हुए जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल ने कहा शहीद सुनील तिवारी ने जो कुर्बानी दी है वह सदा याद रखी जायेगी। और यह चीज हमें प्रेरित करती है कि सबसे बड़ा यह देश है। हमें अपनी छोटी छोटी व्यक्तिगत समस्याओ को छोड़कर देश हित में आगे बढ़ना चाहिए। हम अमर शहीद सुनील तिवारी के आत्मा को नमन करता हूँ और आशा करता हूँ कि हम सब उनके दिखाए हुए पथ पर आगे बढ़े। पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने कहा कि हमें उनके दिखाए गए रास्ते पर चलना है। हमें यह प्रेरणा मिलती है कि कैसे देश के लिए हमें स्वार्थ छोड़ कर आगे बढ़ना चाहिए।

बाईट- नीतिन बंसल(जिलाधिकारी)
बाईट- राजकरन नैय्यर(एसपी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.