ETV Bharat / state

सीएम योगी ने 1132 करोड़ की 144 योजनाओं की दी सौगात, गोंडा में मेडिकल काॅलेज राजा देवी बक्स सिंह नाम की घोषणा

author img

By

Published : Oct 27, 2021, 8:48 AM IST

Updated : Oct 27, 2021, 6:43 PM IST

सीएम योगी का गोंडा दौरा आज
सीएम योगी का गोंडा दौरा आज

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गोंडा का दौरा किया. सीएम ने यहां 1014 करोड़ की 144 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया.

गोंडा: गोंडा जिले में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. जिले में शहीदे आज़म भगत सिंह इंटर काॅलेज में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने 1132 करोड़ की 144 परियोजनाओं की सौगात दी. लंबे इंतजार के बाद आज जिले के लाखों लोगों को मेडिकल काॅलेज की सौगात मिली.

वहीं, 11 अरब से अधिक की परियोजनाओं में सड़क, पुल, अटल आवासीय विद्यालय, इंजीनियरिंग काॅलेज, राजकीय महाविद्यालय और वन टांगिया के लिए आवासीय विद्यालय की सौगात दी. यहां मुख्यमंत्री ने 188 करोड़ की लागत से पूरी हो चुकी परिजनों का लोकार्पण किया.

सीएम योगी ने 1132 करोड़ की 144 योजनाओं की दी सौगात, गोंडा में मेडिकल काॅलेज राजा देवी बक्स सिंह नाम की घोषणा

वहीं, 282 करोड़ की लागत से बनने वाले 500 बेड के मेडिकल कॉलेज का बटन दबाकर शिलान्यास किया. सीएम ने तमाम सरकारी योजनाओं का स्वीकृति पत्र और 935 पंचायत सहायकों को सांकेतिक नियुक्ति पत्र वितरीत किया.


कार्यक्रम में मौजूद रहे कैबिनेट मंत्री

सीएम योगी नें वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, कैबिनेट और जिले के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और समाज कल्याण मंत्री के साथ जिले को सैगात दी. यह कार्यक्रम गोंडा के शहीद-ए-आजम भगत सिंह कॉलेज मैदान में आयोजित था. सांसद बृजभूषण शरण सिंह के अलावा गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह भी जिले के भाजपा विधायकों के साथ मौजूद रहे.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को भी संबोधित किया. मंच से योगी ने भारत माता की जय और वंदे मातरम का उद्घोष करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई. सीएम योगी ने मंच से कानून व्यवस्था, बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा के अलावा स्वास्थ्य पर खासा ध्यान देने पर जोर दिया. कहा कि अकेले देवीपाटन मंडल में 3 मेडिकल जल्द ही शुरू हो जाएंगे.

सभी मेडिकल काॅलेज, राजा सोहेलदेव, अटल विहारी वाजपेयी और गोंडा में राजा देवी बख्श सिंह के नाम से मेडिकल काॅलेज बनने की बात कही. योगी ने मंच से कांग्रेस को आतंकवाद का जनक बताया और कहा भाजपा ने जम्मू कश्मीर में अमन चैन बहाल किया है.

भाजपा के कामों को गिनाते हुए योगी ने कहा की अगर कोई राम मंदिर बनाता तो वह भाजपा है. अगर कोई जम्मू कश्मीर को आजाद कराता तो वह भाजपा है. जनसभा में भाषण के दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरके सीएम योगी लखनऊ रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें : 100 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी: राजा भैया

बैठक में सीएम योगी के आगमन पर विभिन्न स्तर व विभागों की ओर से की गई तैयारियों के अलावा पहुंचने वाली लाखों की संख्या में भीड़ व इस दौरान कानून-व्यवस्था की स्थितियों की समीक्षा की गई. अधिकारियों को चाक-चौबंद व्यवस्था रखने के साथ पुलिस व सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों को परिसर के अंदर व बाहर भी पूरी तरह मुस्तैद व अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और यूपी से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Oct 27, 2021, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.