ETV Bharat / state

100 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी: राजा भैया

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 6:38 PM IST

2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनसेवा संकल्प यात्रा लेकर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह औरैया पहुंचे. उन्होंने पूरे नगर में भ्रमण कर विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से समीक्षा बैठक की.

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया

औरैया: आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है, तो वहीं सभी राजनीतिक पार्टियां भी ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में पहुंचकर लोगों से जनसंपर्क करने में जुटी हैं. मंगलवार को जनसेवा संकल्प यात्रा लेकर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) औरैया पहुंचे. जहां पार्टी पदाधिकारियों ने उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई अहम मुद्दों पर भी बात की.

मंगलवार को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की जनसेवा संकल्प यात्रा लेकर औरैया पहुंचे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) का पार्टी पदाधिकारियों ने उनका जगह-जगह स्वागत किया. साथ ही उन्होंने पूरे नगर में भ्रमण कर विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से समीक्षा बैठक की.

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया

इसे भी पढ़ें- राकेश टिकैत का आरोप: बीजेपी ने 'पाक' से मैच फिक्सिंग कर टीम इंडिया को हराया

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि राजनीति और विधानसभा में 25 वर्ष पूर्णं होने के बाद 30 नवंबर 2018 को पार्टी की स्थापना लखनऊ में हुई. जिसका समर्थन और आशीर्वाद पूरे प्रदेश की जनता ने दिया. कोरोना संक्रमण के चलते जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी क्षेत्र में उतरकर जनसंपर्क नहीं कर पाई थी. अब जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी पूरे प्रदेश में जनसेवा संकल्प यात्रा के जरिए लोगों के बीच पहुंच रही है. इसके जरिये पार्टी पदाधिकारी प्रदेश की जनता से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद मांगने के लिए सभी के बीच पहुंच रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

पार्टी अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बताया कि फिलहाल पार्टी ने 100 से अधिक सीटें चुनाव लड़ने के लिए चिन्हित कर ली हैं और इसकी संख्या आगे बढ़ भी सकती है. इसके साथ ही पार्टी ने अभी तक किसी अन्य दल के साथ गठबंधन करने का मन नहीं बनाया है.

जनसेवा संकल्प यात्रा औरैया-कानपुर देहात बॉर्डर, इंडियन ऑयल तिराहा, दयालपुर चौराहा, सुभाष चौक, जेसीज चौराहा होते हुए अमरदीप होटल होते हुए इटावा की ओर निकल गई. इस मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष नितेन्द्र सिंह समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.