ETV Bharat / state

मंत्री दयाशंकर सिंह बोले- तीन राज्यों की सफलता से भाजपा की गारंटी, 2024 में मोदी फिर बनेंगे पीएम

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 7:32 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

गाजीपुर में मैराथन दौड़ (Marathon race in Ghazipur) का आयोजन किया गया. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) इस मैराथन में मुख्य अतिथि रहे. मंत्री दयाशंकर सिंह ने शहीद परिवार को 50 लाख रुपये का चेक दिया.

मीडिया से बात करते परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

गाजीपुर: जिले में रविवार को मैराथन दौड़ का पहली बार आयोजन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह शामिल हुए. इस अवसर पर मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गाजीपुर में मैराथन दौड़ की परंपरा की एक अच्छी शुरुआत हुई है. वहीं, उन्होंने तीन राज्यों में भाजपा की सरकार बनने को मोदी की गारंटी बताया और कहा कि जनता ने मोदी की गारंटी को स्वीकार किया है. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सुनामी बहेगी और मोदी जी के नेतृत्व में फिर भाजपा की ही सरकार बनेगी.

इसे भी पढ़े-मोदी सरकार का संकल्प, 2047 तक ग्लोबल लीडर बनेगा भारत: मंत्री जयवीर सिंह

राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में विपक्ष के नेताओं के जाने के प्रश्न पर उन्होंने हंसकर कहा कि राम सबके हैं. सबका स्वागत है, कल जो राम मंदिर का विरोध करते थे, अगर वो आएंगे तो उनका स्वागत है. राम मंदिर 500 वर्षों के संघर्ष की जीत है. वहीं, अफजाल अंसारी की सदस्यता बहाल होने और फिर गाजीपुर चुनाव लड़ने की बात और उनके सामने गाजीपुर से भाजपा का लोकसभा प्रत्याशी कौन होगा. इन सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि भाई इसका फैसला तो मोदी जी या राष्ट्रीय नेतृत्व ही करेगा. लेकिन, कोई भी लड़े, यहां से जीतेगा कमल का फूल ही.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गाजीपुर की रोडवेज बस से लगने वाले जाम पर अनभिज्ञत्ता जताते हुए कहा कि इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. इसका सर्वे कराया जाएगा. अगर आवश्यकता पड़ी तो प्रदेश के जिले में एक बस अड्डा हवाई अड्डे जैसा बनाया जाना है, यहां भी बनवाऊंगा.

शहीद परिवार को सौंपा 50 लाख रुपये का चेक: सीएम योगी के दूत बनकर गाजीपुर पहुंचे प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में गत 14 दिसंबर को बारूदी सुरंग में विस्फोट में वीरगति को प्राप्त हुए शेरपुर खुर्द गांव निवासी शहीद बीएसएफ जवान अखिलेश राय की पत्नी के नाम 50 लाख रुपये का चेक परिजनों को सौंपा. इससे पहले मंत्री ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही शहीद के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए परिवारजनों का ढांढ़स बढ़ाया. मंत्री ने परिजनों से कहा कि प्रदेश सरकार आपके साथ खड़ी है. मंत्री ने जिले के एक मार्ग को शहीद अखिलेश राय के नाम पर किए जाने का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़े-परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बोले- कोहरे में बसों को दुरुस्त कराकर ही रूट पर किया जाए संचालन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.