ETV Bharat / state

भाजपा पर अखिलेश का निशाना, कहा- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सपा की देन, बीजेपी केवल फीता काटती है

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 6:45 PM IST

भाजपा पर अखिलेश का निशाना
भाजपा पर अखिलेश का निशाना

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को पहुंचे गाजीपुर. बीजेपी पर जमकर साधा निशाना. कहा- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) सपा सरकार की देन, बीजेपी केवल फीता काटती है.

गाजीपुर : UP Assembly Election 2022 : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को गाजीपुर पहुंचे. अखिलेश यादव का दोपहर 1:10 बजे मुहम्मादबाद तहसील के पखनपुरा में पहुंचे. यहां पहले से मौजूद सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. अखिलेश की सभा में काफी लोग पहुंचे थे. यहां मौजूद जनता को संबोधित करने के बाद अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता भी की. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

दरअसल, गाजीपुर जिले का पखनपुरा गांव पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) का अंतिम छोर है. लखनऊ से शुरू होकर यह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पखनपुरा गांव के पास आकर खत्म होता है. बुधवार को अखिलेश यादव की यहीं पर जनसभा थी. जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे उनकी सरकार की देन है. उनकी सरकार में ही यह पास हुआ था. भाजपा तो केवल फीता काटने का काम कर रही है.

भाजपा पर अखिलेश का निशाना

बीजेपी पर आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पखनपुरा में जो अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा (International Bus Stand) एवं किसानों के लिए जो सब्जी मंडी बनना था, वह भाजपा सरकार यहां से अन्य जगह लेकर चली गई. उन्होंने कहा- हमारी सरकार बनेगी तो यहां पर अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा और किसानों के लिए सब्जी मंडी का निर्माण कराया जाएगा. इससे यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा, साथ ही किसानों को अपनी फसलों को बेंचने दूसरी जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा.

लोगों को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. भाजपा सरकार में बढ़ी बेरोजगारी से युवा परेशान हैं. बीजेपी ने पिछले चुनाव में अपने किए गए वादों को भी पूरा नहीं किया है. वहीं अखिलेश यादव को देखने आए लोगों से चुनाव को लेकर बात की गई तो, कुछ लोगों का कहना था कि इस बार अखिलेश यादव को ही वो वोट देंगे. कार्यक्रम के समापन के बाद अखिलेश यादव जनरथ पर सवार होकर समर्थकों व कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रवाना हो गए. अखिलेश यादव पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आजमगढ़ होते हुए लखनऊ तक जाएंगे.

गाजीपुर में अखिलेश यादव की जनसभा

इसे भी पढे़ं- UP Assembly election 2022: सीटों को लेकर मोलभाव न कर पाए रालोद, इसलिए अखिलेश बना रहे यह रणनीति

इस मौके पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, सिंह संजय चौहान, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, मुहम्मदाबाद से पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, बलिया के सपा नेता एवं पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी सहित तमाम समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.