ETV Bharat / state

गाजीपुर में टूटी रेल पटरी, ग्रामीणों की सतर्कता से टला रेल हादसा

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 2:55 PM IST

etv bharat
टूटी रेल पटरी

गाजीपुर में रेलवे पटरी टूट गई. अपने खेतों की तरफ घूम रहे ग्रामीणों ने टूटी हुई रेल पटरी की सूचना दरौली स्टेशन सहित डायल 112 को दी. इसके बाद सीमांचल एक्सप्रेस(Seemanchal Express) को दरौली रेलवे स्टेशन (Darauli Railway Station) पर खड़ा कर दिया गया.

गाजीपुरः जिले में हरबल्लमपुर गांव के पास अप रेल लाइन दो हिस्सों में टूट गई. सोमवार की सुबह हरबल्लमपुर गांव के कुछ ग्रामीण रेल पटरी के किनारे होकर अपने खेतों की तरफ घूम रहे थे, तभी उनकी नजर अप रेल लाइन के किलोमीटर संख्या 706/29 के पास अप रेल लाइन की टूटी हुई रेल पटरी पर पड़ी. यह देख राजस्व संग्रह अमीन ज्ञानेंद्र प्रसाद ने टूटी रेल पटरी की सूचना दरौली स्टेशन सहित डायल 112 को दी.

रेल पटरी टूटने की जानकरी होते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. वहीं, रेल पटरी टूटने की सूचना के बाद अप लाइन में आ रही सीमांचल एक्सप्रेस(Seemanchal Express) को दरौली रेलवे स्टेशन (Darauli Railway Station) पर खड़ा कर दिया गया. इसके बाद पीडब्ल्यूआई के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर टूटी हुई रेल पटरी में क्लैंप बांधकर काशन के सहारे ट्रेनों का परिचालन बहाल कराया.

इस संबंध में सहायक रेल पथ निरीक्षक लल्लन प्रसाद ने बताया कि अप लाइन में रेल पटरी टूटी है, जिसमें क्लैंप बोल्ट लगाकर काशन के सहारे ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है.

पढ़ेंः कौशांबी में मालगाड़ी के डिब्बे का 2 पहिया पटरी से उतरा, रेल यातायात बाधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.