ETV Bharat / state

हनी ट्रैप गैंग का भंडाफोड़, मिस कॉल से ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 7, 2022, 7:04 PM IST

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मिस्ड कॉल देकर लोगों से ठगी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस टीम ने इस गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक युवती भी शामिल है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल फोन व नकदी बरामद की है.

etv bharat
मिस कॉल से ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मिस्ड कॉल देकर लोगों से ठगी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस टीम ने इस गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक युवती भी शामिल है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल फोन व नकदी बरामद की है. बीटा-2 थाने की पुलिस टीम हनी ट्रैप के जरिए 2 लाख 85 हजार रुपये की ठगी की वारदात का खुलासा किया है. इस मामले में 12 लाख रुपये की डिमांड की गई थी. पुलिस ने अलीगढ़ निवासी आरोपी नीरज देवी के साथ उसके दो अन्य साथियों भरत और प्रशांत कुमार को 50 हजार नकदी के साथ गिरफ्तार किया है.

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि 10 मार्च को अलीगढ़ निवासी सतीश की पत्नी नीरज देवी उर्फ रिया ने अपने साथ बलात्कार के संबंध में उच्चाधिकारियों को एक प्रार्थना पत्र दिया था. बीटा-2 पुलिस ने इसकी जांच के दौरान पाया गया कि नीरज देवी को पैसों की जरूरत थी. इसके लिए अभियुक्त महिला ने अपने साथी देवेन्द्र के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची.

जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी

पति की तरफ से दबाव बनाकर सभी अभियुक्तों ने पीड़ित से कुल 15 लाख में सौदा तय किया. जिसमें से 2 लाख रुपये नकद और 85000 रुपये एटीएम व पेटीएम से वसूलकर बाकी बचे हुए अतिरिक्त 12 लाख रुपये की मांग लगातार महिला व उसके अन्य सहअभियुक्त देवेन्द्र, प्रशांत, भारत, मिन्टू व पांचाल एडवोकेट द्वारा की जा रही थी.

इसे भी पढ़ें : सावधान! ये है Fraud का नया ट्रेंड, लापरवाही बरती तो अकाउंट खाली

पीड़ित को रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर प्रार्थना पत्र दिए जा रहे थे. जांच के दौरान प्रकरण में पीड़ित की तरफ से मुकदमा पंजीकृत किया गया व महिला नीरज उर्फ रिया उर्फ नैना चौधरी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में खुलासा होने पर अन्य अभियुक्त भारत चौधरी व प्रशांत चौधरी को गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से 50000 रुपये की नगदी बरामद हुई. बाकी रुपये अन्य साथियों में बांटना व खर्च करना बताया गया. मास्टर माइंड देवेन्द्र चौधरी समेत अन्य तीन आरोपी फरार चल रहे हैं. अभियुक्तों ने पूछताछ में यह भी बताया कि पीड़ित की होटल में बनाई गई वीडियो देवेन्द्र के मोबाइल फोन में ही सेव है. जिसको अभियुक्त नीरज व अन्य साथी वायरल करने की लगातार धमकी भी दे रहे हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.