ETV Bharat / state

महिला को प्रेमजाल में फंसाकर बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म

author img

By

Published : Apr 12, 2023, 6:56 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 10:08 PM IST

फिरोजाबाद जिले में एक महिला ने अपने पूर्व प्रेमी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र

फिरोजाबादः जिले में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. महिला आरोपी युवक को पहले से ही जानती है. बताया जा रहा है कि महिला की शादी से पहले युवक ने उसकी कुछ तस्वीरें खींच ली थी. इसके बाद उन तस्वीरों के आधार पर महिला को ब्लैकमेल कर आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. इस मामले में महिला की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र का है. यहां एक पीड़िता महिला ने दुष्कर्म के मामले में एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. एफआईआर में महिला ने बताया कि आरोपी युवक उसके साथ ही पढ़ाई करता था. साल 2021 में दोनों के बीच प्रेम संबंध हुए. इसके बाद युवक और युवती दोनों की अलग-अलग स्थानों पर शादी भी हो गई. प्रेम संबंधों के दौरान आरोपी युवक ने महिला के कुछ आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी बनाए.

आरोप है कि उन वीडियो और फोटो के आधार पर आरोपी, पीड़ित महिला को लगातार ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण करता रहा. यही नहीं आरोपी ने महिला के वह फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिए. वहीं, इस मामले के संबंध में कोतवाली शिकोहाबाद के प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित महिला का डॉक्टरी परीक्षण भी कराया गया है. पीड़ित महिला के बयान भी कोर्ट में दर्ज कराए जाएंगे. फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है.

पढ़ेंः Murder In Saharanpur : पति के नशे की आदत से परेशान थी पत्नी, गला घोटकर कर दी हत्या

Last Updated :Apr 12, 2023, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.