ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में हाईवे के सर्विस रोड बने तालाब

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 10:58 PM IST

यूपी के फिरोजाबाद में हाईवे की सर्विस रोड तालाब में तब्दील हो गई है. समस्या काफी पुरानी है लेकिन इसके समाधान के उपाय तक नहीं खोजे जा रहे हैं. नाला चोक होने की वजह से जल निकासी नहीं हो पा रही है.

फिरोजाबाद में सड़क पर भरा पानी.
फिरोजाबाद में सड़क पर भरा पानी.

फिरोजाबादः सरकार लगातार दावा कर रही है कि यूपी में सड़कों को गढ्ढा मुक्त कर दिया गया है. लेकिन फ़िरोज़ाबाद जिले की तस्वीर इन दावों की हवा निकालने के लिए काफी है.गांव देहात और दूरदराज के इलाकों की छोड़िये शहर की तस्वीरों भी सरकारी हुक्मरानों को आइना दिखाने के लिए काफी है.

फिरोजाबाद में हाईवे किनारे सड़क पर भरा पानी.

शहर से ही सटे इलाके आसफाबाद में हाईवे के दोनों तरफ सर्विस रोड पर जलभराव की समस्या बड़ा रूप ले चुकी है. समस्या काफी पुरानी है लेकिन इसके समाधान के उपाय तक नहीं खोजे जा रहे हैं. नाला चोक होने की वजह से जल निकासी नहीं हो पा रही है. सर्विस रोड पर इस कदर जलभराव हो गया है कि सड़क तालाब में तब्दील हो गयी है.

हाईवे के दोनों तरफ भरा पानी
जल भराव की वजह से इस सड़क का औचित्य ही खत्म होता जा रहा है. जलभराव के साथ साथ सड़क में पानी के अंदर गड्ढे होने की वजह से इसमें लोग गिर जाते हैं. लोगों ने तो अब इस रास्ते से निकलना ही बंद कर दिया है. करीब 400 मीटर दोनों तरफ पानी भरा है. जो लोग निकलते भी हैं वह रैलिंग को पकड़कर निकलते हैं. इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना है समस्या काफी पुरानी है लेकिन इस तरफ किसी का भी ध्यान नहीं है.

हर मौसम में रहता है जलभराव
बरसात तो छोड़िये गर्मी और सर्दियों के मौसम में भी यहां जल भराव की समस्या रहती है. यहां से जिलाधिकारी और नगर आयुक्त भी रोज निकलते हैं बावजूद समस्या का हल नहीं निकाला जा सका है. इस बारे में नगर निगम के अधिकारी इसे नेशनल हाइवे ऑथोरिटी से जुड़ा मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.