ETV Bharat / state

यूपी में खस्ताहाल है स्वास्थ्य व्यवस्था- शिवपाल सिंह यादव

author img

By

Published : Sep 5, 2021, 3:47 PM IST

फिरोजाबाद में बुखार और डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर डेंगू के मरीजों का हाल-चाल लिया, इससे पहले सीएम योगी आदित्याथ भी फिरोजाबाद का दौरा कर चुके हैं.

फिरोजाबाद में बुखार और डेंगू से 70 लोगों की मौत
फिरोजाबाद में बुखार और डेंगू से 70 लोगों की मौत

फिरोजाबाद : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को फिरोजाबाद पहुंचकर डेंगू से ग्रसित मरीजों का हाल-चाल लिया. इस मौके पर उन्होंने यूपी सरकार पर कई सवाल उठाए. प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था खस्ताहाल है, इसीलिए बीमारी से ग्रसित लोगों की मौत हो रही है. उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद जनपद के दो जन प्रतिनिधियों के बीच झगड़ा चल रहा है, इस वजह से साफ-सफाई नहीं हो रही है. जिसके कारण बीमारी फैल रही है.

प्रसपा अध्यक्ष आज फिरोजाबाद में एक मैरिज होम का उद्घाटन करने गए थे, उद्घाटन करने के बाद वह मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे थे. बता दें, कि फिरोजाबाद जिले में इन दिनों डेंगू और वायरल फीवर से हाहाकार मचा है. डेंगू व वायरल की चपेट में आने से जिले में अब तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें 50 मौतें अकेले शहरी इलाके में हुई हैं, वाकी मौतें ग्रामीण इलाकों से हुईं हैं.

फिरोजाबाद में बुखार और डेंगू से 70 लोगों की मौत

हालांकि जिले में हुईं मौतों का अधिकारिक तौर पर अभी जारी नहीं किया गया है. बीमारी के कारण बढ़ रहे मौत के आंकड़ों को रोकने में विफल रहे सीएमओ को मुख्यमंत्री के आदेश के बाद हटा दिया गया था. मामला गंभीर होने पर इसकी गूंज लखनऊ तक पहुंची तो 30 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद फिरोजाबाद आए, जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज के साथ सुदामा नगर में पहुंचकर हालातों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए थे कि मेडिकल कॉलेज में मैन पावर बढ़ाया जाए.

इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के प्रति भी नाराजगी जताई थी. मुख्यमंत्री की नाराजगी का असर भी हुआ और सीएमओ को यहां से हटा दिया गया. बावजूद इसके न तो बीमारी खत्म हुई और न ही मृतकों की संख्या में कोई कमी आई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक बार फिर राज्य सरकार ने प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार को शनिवार को भेजा. उन्होंने मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों से बात की, साथ ही उस बिल्डिंग को भी देखा जिसमें 100 नए बेड की व्यवस्था की जा रही है.

उन्होंने बताया कि मैं अभी फिरोजाबाद में ही रहूंगा और अन्य क्षेत्रों में भी जाऊंगा. उसके बाद ही पूरी बात बताई जा सकती है. फिलहाल जो बात सामने आई है उसके मुताबिक मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज की इलाज से संतुष्ट हैं. नगर निगम ने भी मैनपावर बढ़ाकर इलाकों में साफ सफाई कराई है. सीएमओ ने बताया कि अब ग्रामीण इलाके के मरीजों को पीएससी और सीएससी में भर्ती किया जाएगा.

इसे पढ़ें- फिरोजाबाद में नहीं थम रहा बुखार का कहर, मेडिकल कॉलेज के बाहर मची चीख पुकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.