ETV Bharat / state

फिरोजाबाद नगर निगम में भ्रष्टाचार मामला: मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

author img

By

Published : Jul 2, 2022, 8:50 PM IST

फिरोजाबाद जिले में नगर निगम के भ्रष्टाचार की पोल खुलते ही ठेकेदारों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया था. वहीं, इस मामले को पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी के सामने भी उठाया गया.

etv bharat
समीक्षा बैठक

फिरोजाबादः जनपद में शुक्रवार को हुए हंगामे के बाद नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार की पोल खोल दी. इतना ही नहीं मामला शनिवार को पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी के सामने भी उठा. मंत्री ने मीडिया के जरिए भरोसा दिया कि वह मुख्यमंत्री को इस मामले से अवगत कराएंगे, जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके.

पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी

बता दें कि शुक्रवार को नगर निगम के ठेकेदारों ने जिला मुख्यालय पर हंगामा किया था. आरोप लगाया था कि नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा की गैरमौजूदगी में अपर नगर आयुक्त ने ठेकेदारों को नया काम देने और पुराना भुगतान करने की एवज में ठेकेदारों से भारी भरकम धनराशि रिश्वत के रूप में ली थी. लेकिन उन्हें न तो नया काम मिला और न ही पुराना पेमेंट हुआ.

अब अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राय का भी प्रयागराज के लिए तबादला हो चुका है. शुक्रवार को जब ठेकेदारों को जानकारी मिली कि वह जिला मुख्यालय पर मौजूद हैं, तो ठेकेदारों ने उनकी गाड़ी को रोका था और उन पर यह गंभीर आरोप लगाए थे. बाद में अपर नगर आयुक्त उल्टी दिशा से चले गए थे. इस घटनाक्रम का पूरा वीडियो बनाकर ठेकेदारों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था.

पढ़ेंः ठेकेदारों के हंगामे से खुली फिरोजाबाद नगर निगम के भ्रष्टाचार की पोल, जानिए क्या है मामला

मामले की गूंज शनिवार को प्रदेश के मंत्री भूपेंद्र चौधरी के सामने भी सुनाई दी. शनिवार को भूपेंद्र चौधरी फिरोजाबाद आए थे, जहां एक समीक्षा बैठक के दौरान बीजेपी के जनप्रतिनिधियों ने इस मामले को उनके सामने भी उठाया. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि वह इस मामले को मुख्यमंत्री के सामने उठाएंगे और दोषियों को सजा दिलाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि भृष्टाचार बर्दाश्त नही किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.