ETV Bharat / state

ठेकेदारों के हंगामे से खुली फिरोजाबाद नगर निगम के भ्रष्टाचार की पोल, जानिए क्या है मामला

author img

By

Published : Jul 2, 2022, 12:56 PM IST

फिरोजाबाद नगर निगम में भ्रष्टाचार की पोल खुलते ही ठेकेदारों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने अपर नगर अयुक्त की गाड़ी को घेर लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

etv bharat
नगर निगम में खुली भ्रष्टाचार की पोल

फिरोजाबाद: जनपद में शुक्रवार को हुए हंगामे के बाद नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार की पोल खुल गई. नगर निगम में ठेकेदारों को काम देने और भुगतान की एवज में उनसे मोटी रकम लेने का खुलासा हुआ है. इस संबंध में नगर निगम का कोई भी अफसर बोलने के लिए तैयार नहीं है. लेकिन, बीजेपी के नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा है कि वह इस मामले को शासन में ले जाएंगे. हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इसमें ठेकेदार उनसे पैसे की मांग कर रहे हैं. वहीं, अपर नगर आयुक्त उन्हें ऐसी बात न करने की सलाह दे रहे हैं.

बता दें कि शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर नगर निगम के ठेकेदारों ने अपर आयुक्त की गाड़ी को घेरकर जमकर हंगामा किया था. आरोप लगाया था कि अपर नगर आयुक्त जिनके पास नगर आयुक्त का भी चार्ज था, उन्होंने ठेकेदारों से एडवांस में पैसे लिए थे. उन्हें नए ठेके देने के साथ ही पुराने भुगतान का वादा भी किया था. लेकिन, न ही उन्हें ठेका मिला और न ही उनके पुराने भुगतान हुए. नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त दोनों का ट्रांसफर हो चुका है.

फिरोजाबाद नगर निगम में खुली भ्रष्टाचार की पोल

इसे भी पढ़े-मेरठ नगर निगम में बड़ा फेरबदल, 45 बाबुओं के पटलों में बदलाव

अपर नगर आयुक्त के ट्रांसफर की जानकारी जैसे ही ठेकेदारों को मिली तो उन्होंने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर अपर नगर आयुक्त की गाड़ी को घेर लिया. साथ ही उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए गए. किसी तरह अपर नगर आयुक्त उल्टी दिशा से गाड़ी मोड़कर वहां से चलते बने. हंगामे और गाड़ी रोकने का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में जब नगर निगम का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. इस संबंध में सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि वह इस मामले को शासन तक ले जाएंगे और मांग करेंगे कि शासन स्तर से ही इस पूरे मामले की जांच हो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.