ETV Bharat / state

बेटे की मौत के जुर्म में पत्नी को जेल भिजवाना चाहता था पति, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उजागर हुआ सच

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 24, 2023, 10:09 PM IST

Etv Bharat
फिरोजाबाद में डेढ़ माह बालक की मौत

फिरोजाबाद में डेढ़ माह बालक की मौत (Death of one and a half month old child) के बाद पति ने पत्नी पर बालक की हत्या (Wife accused of murdering child) का आरोप लगाया था. बालक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद सच्चाई उजागर हुई. जाने क्या था पूरा मामला.

फिरोजाबाद: जिले में अपने डेढ़ माह के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद पिता अपनी ही पत्नी को जेल भिजवाने पर आमादा था. उसने पत्नी पर ही हत्या करने का आरोप लगाया और पुलिस को इसकी सूचना भी दे दी. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ और ही उजागर हुआ.

जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी के गांव नवादा निवासी रोहित अपनी पत्नी अलका और डेढ़ माह के बेटे कन्हैया के साथ एका थाना क्षेत्र के गांव नगला तुला में अपनी बहन के घर आया था. जहां एक मंदिर पर ध्वजा चढ़ाने का कार्यक्रम था. रोहित के मुताबिक उसे बच्चा पैदा हो, इसके लिए उसकी बहन ने ही ध्वजा चढ़ाने का संकल्प लिया था. इसी ध्वजा को चढ़ाने के लिए रोहित सोमवार को अपनी पत्नी और बच्चे के साथ नगला तुला आया हुआ था. सभी लोग सोमवार की रात एक कमरे में सो रहे थे. सवेरे जब सब लोग उठे तो बच्चे को मृत देखकर हैरान रह गए.

इसे भी पढ़े-मर्डर मिस्ट्री : बच्चों के विवाद में 3 साल पहले हुई थी नाबालिग की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

रोहित ने यह आरोप लगाया कि उसके बच्चे कन्हैया की हत्या उसकी पत्नी अलका ने ही की है. यही नहीं रोहित ने फोन कर इस बारे में पुलिस को भी सूचना दे दी. पुलिस को बताया कि उसके बेटे की हत्या पत्नी ने ही की है. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, ताकि सच्चाई के बारे में पता लग सके कि कन्हैया की मौत कैसे हुई है.

एका थाना प्रभारी अंजेश कुमार ने बताया कि पति को यह शंका थी की बालक की मौत नेचुरल नहीं, बल्कि उसकी हत्या उसके पत्नी अलका ने की है. इसकी जांच पड़ताल के लिए बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था. पीएम रिपोर्ट में बालक की मौत का कारण बीमारी बताया गया है. लिहाजा, इस मामले में अब कोई कार्रवाई नहीं बनती है. इसलिए उसके पति रोहित को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया गया है.

यह भी पढ़े-kidnapping and murder in firozabad: बालक की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.