ETV Bharat / state

कर्ज में डूबे दो शातिर भाइयों ने रची थी लूट की फर्जी कहानी, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल

author img

By

Published : May 3, 2023, 10:29 PM IST

फिरोजाबाद में पुलिस ने एक लाख रुपये लूटने की फर्जी सूचना देने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है.

भाइयों ने रची लूट की फर्जी कहानी
भाइयों ने रची लूट की फर्जी कहानी

फिरोजाबाद: जनपद की अरांव थाना पुलिस ने बुधवार को दो ऐसे जालसाजों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने कर्जदारों से बचने के लिए लूट की फर्जी कहानी बनाई और पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करा दी. पुलिसिया पूछताछ में मामला फर्जी निकलने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लाख रुपये भी बरामद कर लिए है, जिन्हें यह लोग बैंक से निकाल कर लाए थे.

फिरोजाबाद में दो जालसाज गिरफ्तार
फिरोजाबाद में दो जालसाज गिरफ्तार

फिरोजाबाद के अरांव थाना प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि बुधवार को दो युवकों ने डायल 112 पर सूचना दी थी कि वह जब बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर ला रहे थे. तभी रास्ते में सिरसागंज-अरांव रेलवे अंडरपास के पास लगभग 1:30 बजे पल्सर सवार दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर उनसे एक लाख रुपये लूट लिए. इस सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और जब सूचना देने वाले लोगों से पूछताछ की गई, तो बातचीत से मामला संदिग्ध दिखाई दिया.

पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया और जब इन दोनों युवकों से सख्ती से पूछताछ की तो इन लोगों ने बताया कि उनके साथ लूट नहीं हुई है बल्कि उन्होंने फर्जी लूट की कहानी खुद ही तैयार की थी. पकड़े गए आरोपियों में प्रदीप कुमार पुत्र बेनीराम और शिवम सतीश चंद्र है जो कि आपस में चचेरे भाई हैं. दोनों अरांव थाना क्षेत्र के गांव इमलिया के रहने वाले हैं. आरोपियों ने बताया कि उनके ऊपर काफी कर्ज हो गया था.

जिससे बचने के लिए उन्होंने लूट की फर्जी कहानी तैयार की थी. अपने सिम कार्ड को तोड़ कर फेंक दिया था और दूसरे किसी राहगीर के सिम से लूट की सूचना पुलिस को दी थी. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: ललितपुर में लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, उपजिलाधिकारी ने किया निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.