ETV Bharat / state

ग्राहक बनकर गाड़ी लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, एक कार भी बरामद

author img

By

Published : Dec 15, 2022, 9:59 PM IST

3 आरोपी गिरफ्तार
3 आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद में गाड़ी बुक कर लूटने वाले गैंग के 3 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक कार भी बरामद की है.

फिरोजाबादः जनपद की रामगढ़ थाना पुलिस (Ramgarh Police Station), एसओजी और सर्विलांस टीम ने एक गैंग का खुलासा किया है. जो ग्राहक बनकर टैक्सी बुककर रास्ते में लूट की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लूट की एक कार भी बरामद की है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हरिमोहन सिंह (Police Officer Nagar Harimohan Singh) ने बताया कि 2 दिसंबर को रामगढ़ थाने पर वीरेंद्र सिंह पुत्र ओमप्र काश निवासी गांव नगलिया ने एक रिपोर्ट दर्ज करायी थी, जो अलीगढ़ के थाना टप्पल के रहने वाले हैं. वीरेंद्र के मुताबिक उसकी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी संख्या यूपी 16 ET 9398 को कुछ लोग फिरोजाबाद के लिए बुक करके लाये थे. जहां रामगढ़ इलाके में सीएनजी पेट्रोल पंप के पास यह लोग गाड़ी लेकर फरार हो गए. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर गाड़ी की तलाश शुरू कर दी. गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर चनौरा गांव के पास पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के नाम राहुल यादव, अजय यादव व सोनू यादव है. जो मैनपुरी जनपद के रहने वाले हैं. सीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि यह लोग सवारियां बनकर गाड़ी बुक करते हैं. जिसके बाद गाड़ी को रास्ते मे लूट लेते हैं.


टूण्डला पुलिस ने लुटेरे को किया गिरफ्तार
जनपद की थाना टूण्डला पुलिस ने कमल किशोर पुत्र हाकिम सिंह निवासी गांव मालिपट्टी थाना बसई मोहम्मदपुर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके कब्जे से पीली धातु की 8 अंगुठियां और एक तमंचा बरामद किया है. पकड़े गए अभियुक्त का एक साथी बलवीर भागने में सफल रहा. जिसकी तलाश की जा रही है. पकड़े गए बदमाश ने कई घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है.

यह भी पढ़ें-घर में सो रही युवती की गला काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.