ETV Bharat / state

फतेहपुर की जनता को मिली कालिंदी ट्रेन की सौगात, अब प्रयागराज तक चलेगी ट्रेन

author img

By

Published : Aug 5, 2023, 10:19 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

फतेहपुर की जनता को कालिंदी ट्रेन की सौगात मिली है. इस ट्रेन का स्टापेज फतेहपुर भी रखा गया है. काफी दिनों से कालिंदी एक्सप्रेस को फतेहपुर स्टॉपेज देने की मांग की जा रही थी.

फतेहपुर: जनपद की जनता को कालिंदी ट्रेन की सौगात मिली है. शनिवार को केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया. कालिंदी एक्सप्रेस को पहले कानपुर तक चलाया जाता था, लेकिन अब इस ट्रेन को प्रयागराज से चलाया जाएगा. जिसका स्टापेज फतेहपुर भी रखा गया है. काफी दिनों से कालिंदी एक्सप्रेस को फतेहपुर स्टॉपेज देने की मांग की जा रही थी. यह मांग तभी सम्भव हो सकती थी जब ट्रेन प्रयागराज से चलना शुरू होती.

गौरतल है, साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर से पिछले दो बार से सांसद है. वहीं, वर्तमान में भारत सरकार में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास, राज्य मंत्री हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार की प्राथमिकता में वो पिछड़े जिले हैं, जहां विकास अभी तक नहीं हो पाया था. जिसको देखते हुए फतेहपुर के रेलवे स्टेशन को भी अब अपडेट किया जाएगा. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है. क्योंकि आज ही के दिन धारा 370 को कश्मीर से हटाया गया था.

इस ऐतिहासिक दिन के मौके पर साध्वी निरंजन ज्योति ने फतेहपुर की जनता को सौगात के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता लोगो को विकास से जोड़ना है. इसी के चलते सरकार इस पर काम भी कर रही है. वहीं, साध्वी ने मोदी सरकार के विकास कार्यो के बारे में बताते हुए कहा की इस सरकार के जन हितैषी कार्य हो रहे है, जिससे जनता खुशहाल है.


यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बोलीं, विपक्षी चाहे जितना इकट्ठा हो ले, 2024 में सरकार भाजपा ही बनाएगी

यह भी पढ़ें: चित्रकूट से गांजा सप्लाई करने आईं दो महिला तस्कर गिरफ्तार, एक माफिया से जुड़े इनके तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.