ETV Bharat / state

फतेहपुर: ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, किरायेदार पर लगा हत्या का आरोप

author img

By

Published : Oct 17, 2020, 10:48 PM IST

कोतवाली बिंदकी फतेहपुर.
कोतवाली बिंदकी फतेहपुर.

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने कहा कि उनके भाई की हत्या कराई गई है.

फतेहपुर: जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ललौली रोड पर पैदल जा रहे एक युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई की.

कैसे हुआ हादसा
बांदा जनपद निवासी एक युवक बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बिंदकी कस्बे में घर बनाकर परिवार के साथ रहता था. उसके घर में किरायेदार चुन्नू सिंह रहते थे. युवक किसी काम से ललौली रोड पर पैदल जा रहा था. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गिर गया. दुर्घटना देखकर लोग दौड़े, लेकिन टक्कर इतनी तेज थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस ने मौके का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने चुन्नू सिंह परिहार सहित तीन लोगों पर हत्या कराने का आरोप लगाया. मृतक के परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुटी है.

भाई राम प्रकाश ने बताया कि उसका भाई बिंदकी में रहता था. उन्होंने बताया कि उनके भाई का एक्सीडेंट हुआ है, लेकिन मृतक के घर में चुन्नू ने कब्जा कर लिया है. मृतक के भाई ने बताया कि चुन्नू दबंग आदमी है. भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि हम लोगों ने इससे पहले भी एसपी को शिकायत पत्र देकर भाई की हत्या कराए जाने की आशंका जताते हुए घर खाली कराने की गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने कहा कि मेरे भाई की हत्या कराई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.