ETV Bharat / state

पांच साल के मासूम की कुएं में गिरने से मौत

author img

By

Published : Apr 7, 2021, 1:02 PM IST

मासूम बच्चे की कुएं में गिरने से मौत
मासूम बच्चे की कुएं में गिरने से मौत

यूपी के फतेहपुर में पांच साल के एक मासूम बच्चे की कुएं में गिरने से मौत हो गई. बच्चे के मौत के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

फतेहपुर: जिले में असोथर थाना क्षेत्र में पांच साल के एक मासूम बच्चे की कुएं में गिरने से मौत हो गई. इकलौते बेटे की हुई दर्दनाक मौत से पूरे परिवार में गम का माहौल है. असोथर थाना क्षेत्र के कौडर गांव के रहने वाले विपिन सिंह का पांच वर्षीय पुत्र घर के बाहर खेल रहा था, इस दौरान यह घटना हुई.

मासूम बच्चे की कुएं में गिरने से मौत
यह है पूरी घटनाजिले के असोथर थाना क्षेत्र के कौडर गांव के रहने वाले विपिन सिंह का पांच वर्षीय पुत्र रुद्र प्रताप सिंह उर्फ कृष्णा सोमवार को घर के बाहर खेल रहा था. देर शाम तक कृष्णा जब घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इसके बाद भी कृष्णा का कोई सुराग नहीं लगा, तो परिजनों ने इस बात की जानकारी असोथर थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की, तो एक महिला ने बताया कि गांव के ही उजागर सिंह के कुएं में देर शाम कुछ गिरने की आवाज आई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग 50 फिट गहरे कुएं में कांटा डालकर बच्चे की तलाश शुरू की. उसके बाद भी जब कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई, तो पुलिस ने स्थानीय गोताखोर को कुएं में उतारा. इसके बाद गहरे कुएं से मासूम बच्चे का शव बरामद हुआ. कुएं से बच्चे का शव बरामद होने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया.

पढ़ें- बसपा के पूर्व मंत्री ने लगाया कार्यकर्ताओं से मारपीट किये जाने का आरोप

गांव में भी गम का माहौल
इस मामले में मृतक मासूम बच्चे के बाबा धीरेंद्र सिंह का कहना था कि उनकी गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. बच्चे के शव पर चोट का कोई निशान नहीं पाया गया है. उन्होंने मासूम के शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया. मामले में असोथर थाना प्रभारी नागेंद्र नागर ने बताया कि परिजनों ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.