ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम के खौफ से जिले में व्यवस्था चकाचक, कस्तूरबा विद्यालय को देख ब्रजेश पाठक ने कहा- 'वाह'

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 10:37 AM IST

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

फतेहपुर में सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राजकीय गेंहू क्रय केन्द्र, जिला अस्पताल और कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय का निरीक्षण किया.

जिला अस्पताले के निरीक्षण करते डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

फतेहपुरः डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोमवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. डिप्टी सीएम ने यहां सबसे पहले नवीन मंडी खागा स्थित राजकीय गेंहू क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने डिप्टी आरएमओ से बोरो की उप्लब्धता, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, ई-पास मशीन आदि की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान भाई अन्नदाता हैं, किसानों की उपज का उचित मूल्य दिया जाए. इसके अलावा डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया, जहां मिली खामियों को उन्होंने तत्काल ठीक कराने और मरीजों के इलाज को लेकर कई जरूरी निर्देश दिए.

डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण के दौरान जनरल वार्ड, अल्ट्रासाउंड कक्ष, ब्लड बैंक, टीबी वार्ड, डायलिसिस और एक्सरे कक्ष आदि का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली. दवाओं के उपलब्धताओ के बारे और व्यवस्थाओं को लेकर डिप्टी सीएम ने तीमारदारों से भी बातचीत की.

जिला अस्पाताल के निरीक्षण के बाद डिप्टी सीएम ने अस्पताल प्रशासन को कहा कि, मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराया जाए, मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा देने में कोई कोताही न बरती जाए, जरूरत के अनुसार सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाए. इसके साथ ही मरीजों को बाहर की दवा न लिखी जाए. बाहर निजी प्रेक्टिस करने वाले चिकित्सकों पर डिप्टी सीएम ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि ऐसे डॉक्टर सुधर जाएं अन्यथा कार्रवाई सुनिश्चित है.

वहीं, नवीन मंडी खागा स्थित राजकीय गेंहू क्रय केन्द्र के निरक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने क्रय केन्द्र में आने वाले किसानों के लिए बैठने और शुद्ध पेय जल की व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा. इसके साथ है उन्होंने डिप्टी आरएमओ को क्रय केन्द्रों में बिचौलियों पर पैनी निगाह रखने तथा किसी भी प्रकार की शिथिलता और लापरवाही न होने के निर्देश भी दिए.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भी पहुंचे. यहां कि व्यवस्था और बच्चों के पढ़ने- रहने का ढंग देखकर उन्होंने 'वाह' कहा. डिप्टी सीएम ने विद्यालय प्रशासन की तारिफ भी की. उन्होंने कहा कि अभी तक मैं जहां भी गया, उनमें फतेहपुर का कस्तूरबा गांधी विद्यालय सबसे शानदार है. यहां उन्होंने छात्राओं को पुस्तकें भी वितरित की.

ये भी पढ़ेंः अब हर घर का होगा इलेक्ट्रिकल सेफ्टी ऑडिट, कानपुर के बांसमंडी कांड से सीख लेंगे अफसर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.