ETV Bharat / state

हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 7:33 PM IST

अभद्र टिप्पणी में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
अभद्र टिप्पणी में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

फतेहपुर में एक युवक ने हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी की थी. उसने पोस्ट को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (youth arrested indecent remarks) कर लिया है.

अभद्र टिप्पणी में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

फतेहपुर : जिले में एक युवक ने हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की थी. उसने आपत्तिजनक पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उसने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश : मामला जनपद के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के जोशियाना पीरनपुर मोहल्ले का है. यहां के रहने वाले शेख हसन मंसूरी पुत्र अख्तर मंसूरी ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इससे धार्मिक व सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ रहा था. इतना ही नहीं, युवक इस अभद्र पोस्ट के जरिए माहौल को बिगड़ने की कोशिश में जुटा था. इसकी शिकायत अजय पटेल द्वारा सदर कोतवाली में करने पर पुलिस ने आरोपी पर अपराध संख्या 574/23, धारा 153 ए, 295 ए और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया.

लोगों ने जताई थी नाराजगी : पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी. वहीं इलाके के तमाम लोगों ने भी युवक की ओर से की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताई थी. वे आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे. अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र के मुताबिक जोशियाना पीरनपुर मोहल्ले के रहने वाले शेख हसन मंसूरी पुत्र अख्तर मंसूरी ने हिंदू देवी देवताओं पर अश्लील टिप्पणी पोस्ट की थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें : समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर की टिप्पणी

कथित बीजेपी कार्यकर्ता ने मायावती पर की अभद्र टिप्पणी, बसपा कार्यकर्ताओं में अक्रोश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.