ETV Bharat / state

कथित बीजेपी कार्यकर्ता ने मायावती पर की अभद्र टिप्पणी, बसपा कार्यकर्ताओं में अक्रोश

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 10:44 PM IST

मथुरा जिले में एक व्यक्ति ने बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की. मामला संज्ञान में आने के बाद बुधवार को सैंकड़ों बसपा कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग की.

बसपा प्रमुख मायावती
बसपा प्रमुख मायावती

मथुरा: जिले में राघव भारद्वज नाम के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर बसपा प्रमुख मायावती पर अभद्र टिप्पणी की है. मामला संज्ञान में आने पर अक्रोशित बसपा नेताओ/कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

बसपा प्रमुख पर टिप्पणी करने के बाद बसपा के कार्यकर्ताओं में काफी अक्रोश है. आरोपी के खिलाफ खख्त कार्रवाई कराने की मांग को लेकर आज पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ता एसपी कार्यालय पहुंचे. एसपी कार्यालय पहुंचे बसपा नेताओं ने कहा कि मायावती देश के गरीब व असहाय निर्धन लोगों की आवाज हैं. उनके खिलाफ ऐसी टिप्पणी करना अशोभनीय है.

बसपा नेताओं ने कहा कि पार्टी के लोग इस प्रकार की अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे. बसपा नेताओं का कहना है कि अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी बीजेपी से जुड़ा है. एसपी कार्यालय पहुंचे बसपा नेताओं ने बताया कि एसपी ने उन्हें आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का अश्वाशन दिया है.इसे पढ़ें- प्रतापगढ़ में अपहरण व गैंगरेप के मामले में दो दोषियों को फांसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.