ETV Bharat / state

ट्रैक्टर और कार की भिड़ंत में दो बरातियों की मौत

author img

By

Published : May 23, 2021, 3:09 AM IST

यूपी के फर्रुखाबाद में कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत में दो बारातियों की मौत हो गई और दो घायल हो गए. सड़क हादसा कायमगंज बाईपास रेलवे क्रॉसिंग के पास में हुआ.

फर्रुखाबाद में सड़क हादसा.
फर्रुखाबाद में सड़क हादसा.

फर्रुखाबादः जिले में कायमगंज मार्ग पर बारातियों की कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत में दो बारातियों की मौत हो गई और दो घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कोतवाली छिबरामऊ के ग्राम नगला खजुरिया सिकंदरपुर से कार द्वारा बारात कोतवाली कायमगंज के ग्राम मुडौर जा रही थी.

एक बाराती की मौके पर ही मौत
बारातियों की कार शनिवार की रात करीब 9.15 बजे कायमगंज बाईपास रेलवे क्रॉसिंग के निकट से गुजर रही थी. इसी दौरान कार की ट्रैक्टर से जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में खजुरिया नगला निवासी 35 वर्ष सुशील कुमार जाटव पुत्र रामभरोसे की मौके पर ही मौत हो गई और 3 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही मऊदरवाजा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जयप्रकाश शर्मा फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें-पिकअप और वैन की टक्कर से 3 की मौत, 8 घायल

कार चालक ने अस्पताल में तोड़ा दम
पुलिस ने घायलों को लोहिया अस्पताल भिजवाया, जहां ग्राम सिकंदरपुर निवासी कार चालक शमसुद्दीन (42) की मौत हो गई. हादसे में बाराती शोभित और तिलक चंद घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि ग्राम खजुरिया नगला निवासी बालकराम जाटव के पुत्र खुशीराम की बारात कई वाहनों से जा रही थी. इंस्पेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.