ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: न्यूयॉर्क से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 10:00 AM IST

फर्रुखाबाद जिले में न्यूयार्क से लौटे युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप का माहौल है. फिलहाल युवक को घर पर ही आइसोलेट कराया गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के घर के बाकी सदस्यों की आज जांच करेगी.

कोरोना.
कोरोना.

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में न्यूयार्क से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव निकलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. जहां युवक की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई तो विभाग की बेचैनी भी बढ़ गई. गले में दर्द और बुखार आने के बाद युवक ने सिविल अस्पताल पहुंचकर जांच कराई. फिलहाल युवक को घर पर ही आइसोलेट कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम घर में रह रहे लोगों की सैंपल लेकर आज जांच करेगी.

जिले में कोरोना का मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हलचल तेज हो गई है. दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेश प्रसाद स्ट्रीट निवासी युवक न्यूयार्क में नौकरी करते हैं. वह 20 अप्रैल को घर आए. मंगलवार को युवक कोविड जांच के लिए सिविल अस्पताल लिंजीगंज पहुंचे. इस दौरान युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जिस पर चिकित्सालय में हलचल मच गई. शहर के कोविड सेंटर में प्रभारी संजय बाथम ने उनसे संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई.

बताया गया युवक 16 अप्रैल को न्यूयॉर्क से दिल्ली आया. यहां से वह नोएडा में रह रहे अपने साथी के घर चला गया. 19 अप्रैल की रात वह कालिंद्री एक्सप्रेस में घर आने के सवार हुआ. जहां 20 अप्रैल की सुबह वह अपने घर पहुंचा. जब 24 अप्रैल को उन्हें गले में दर्द और बुखार की शिकायत हुई तो युवक ने 26 अप्रैल को जांच कराई. जिसमें उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. गौरतलब है कि युवक के घर करीब 8 सदस्य और 9 किराएदार हैं. जहां बुधवार को टीम इन सभी लोगों की सैंपल जांच करेगी.

इसे भी पढे़ं- PM मोदी के साथ मंच साझा करने वाले बीजेपी MLA कैलाश राजपूत थे कोरोना पॉजिटिव! जानें क्या है हकीकत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.