Religion change: प्यार की खातिर शबनम ने तोड़ी मजहब की दीवार, नेहा बनने की प्रशासन से मांगी अनुमति

author img

By

Published : Jan 15, 2023, 5:47 PM IST

शादी
शादी ()

गाजीपुर की शबनम को हिंदू धर्म के युवक से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने शादी के लिए सोचा. लेकिन मजहब की दीवार दोनों के इस प्यार के बीच में खड़ी हो गई. जिसके बाद शबनम ने जिला प्रशसान से नेहा बनने की अनुमति मांगी है.

प्यार की खातिर शबनम ने तोड़ी मजहब की दीवार

एटा: गाजीपुर की शबनम अब हिंदू धर्म अपनाकर नेहा पाठक बनना चाहती है. धर्म परिवर्तन के लिए शबनम ने प्रशासन से अनुमति मांगी है. शबनम का आवेदन मिलने के बाद डीएम ने सार्वजनिक नोटिस जारी किया है, जो डीएम कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है. उसमें लिखा है अगर इसमें किसी को कोई आपत्ति हो तो दे सकता है. समय अवधि पूरी होने के बाद उन्हें हिंदू धर्म का प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा.

etv bharat
जिलाधिकारी कक्ष

हरियाणा में हुई थी पहली मुलाकात
एटा के जैथरा थाना क्षेत्र का युवक हरियाणा के मानेसर में काम करता था. जहां पर उसकी मुलाकात गाजीपुर की रहने वाली शबनम से हो गई. शबनम अपनी बड़ी बहन के साथ मानेसर में रहती थी. दोनों लोग यूपी के होने के कारण अक्सर मिलने लगे. इसी दौरान उन्हें प्यार हो गया. जब बात शादी पर पहुंचीं तो दोनों परिवार शादी के लिए तैयार नहीं थे. वह शादी का पूरी तरह से मन बना चुके थे. जिसके चलते उन्होंने हाईकोर्ट की शरण भी ली. वहां पर आवेदन दिया गया, जिसमें शबनम ने हिंदू धर्म अपनाने की मंशा जाहिर की. जिसके बाद उन्हें सलाह दी गई कि अगर हिंदू धर्म अपनाना है तो इसके लिए संबंधित जनपद के डीएम को आवेदन देना होगा, तभी शबनम ने जिलाधिकारी को अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ आवेदन पत्र दिया. इसमें स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपनाने की बात कही गई.

etv bharat
जारी नोटिस की कॉपी

डीएम का आदेश
डीएम ने इस मामले में कार्रवाई करने के लिए एडीएम प्रशासन को नामित कर दिया. डीएम ने नेहा के नाम से नोटिस जारी किया है. इसमें कहा कि अगर किसी को इस संबंध में किसी को कोई भी आपत्ति हो तो वह दर्ज करा सकता है.

धर्म परिवर्तन का पहला मामला
गौरतबल है कि एटा जिले में अब तक का यह पहला धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. अभी तक किसी ने भी धर्म बदलने के लिए आवेदन नहीं दिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि सार्वजनिक नोटिस बोर्ड में यह नोटिस पढ़ कर कोई भी चौक जाता है. कलेक्ट्रेट पर सभी लोग गौर से पढ़ते हैं.

यह भी पढ़ें- Lucknow News: चौकी इंचार्ज सहित दो दारोगा पर कोर्ट के आदेश पर एफआईआर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.