ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में बवाल, जमकर हुई फायरिंग

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 3:18 PM IST

चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में बवाल.
चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में बवाल.

एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला जैत में चुनाव खत्म होने के बाद चुनावी रंजिश का मामला सामने आया है. वोट डालने की रंजिश को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए थे.

एटा: जिले में चुनाव खत्म होने के बाद चुनावी रंजिश के मामले सामने आने लगे हैं. अलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला जैत में वोट डालने की रंजिश को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हो गई. गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए थे.

यह था मामला
जिले में चुनाव खत्म होने के उपरांत चुनावी रंजिश के मामले सामने आने लगे हैं. ताजा मामला जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला जैत का है. जहां सोमवार को वोट डालने को लेकर हुए मनमुटाव में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. पहले तो गाली-गलौज शुरू हुआ उसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई. जिसमें कई राउंड फायरिंग हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगला जैत में ओमवीर राठौर पुत्र सौदान सिंह का अकेला परिवार रहता है. सोमवार को वोट डालने को लेकर कहा सुनी हो गई थी. जिससे गुस्साए गांव के पुष्पेंद्र पुत्र वीरेंद्र एवं संजीव पुत्र रामपाल ने उनके घर पर हमला बोल दिया. गाली-गलौज की उसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई. सूचना के आधार पर पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक दोनों पक्ष फरार हो गए थे.

इसे भी पढ़ें-एटा में पोलिंग पार्टी पर हमला, मतपेटियां लूट ले गए दबंग

अलीगंज प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई थी. जब तक मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे, तब तक दोनों पक्ष फरार हो चुके थे. प्रथम द्रष्टया चुनावी रंजिश प्रतीत होती है. गनीमत ये रही किसी को गोली नहीं लगी. दोनों पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए अरेस्ट किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.