ETV Bharat / state

चुनावी पार्टी में मुर्गा और शराब की दावत उड़ाते पकड़े गए 3 पुलिसकर्मी, एसपी ने किया सस्पेंड

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 3:29 PM IST

यूपी के देवरिया जिले में नगर निकाय चुनाव के एक प्रत्याशी के चुनावी पार्टी में तीन सिपाहियों को दावत उड़ाते हुए पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा लिया. मामले पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (3 constables suspended in Deoria) कर दिया है.

Etv Bharat
एसपी संकल्प शर्मा (फाइल फोटो)

देवरियाः सुरौली थाने में तैनात 3 सिपाहियों को चुनावी दावत उड़ाना महंगा पड़ गया. सीओ सीटी ने गस्त के दौरान मौके पर पहुंचकर दावत में शामिल तीनों सिपाहियों को पकड़ लिया. तीनों सिपाहियों मुर्गा और शराब की दावत कर रहे थे. जबकि इन्होंने मोबाइल पर अपना लोकेशन कातरारी चौराहा बता रखा था. एसपी संकल्प शर्मा ने सोमवार को तीनों सिपाहियों को सस्पेंड (3 constables suspended in Deoria) कर दिया है. एसपी के इस कार्रवाई से दावतबाज पुलिसकर्मियों में खलबली मची हुई है.

सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि सीमा विस्तार के बाद कतरारी गांव भी देवरिया नगर पालिका में शामिल हो गया है, जिसका थाना सरौली है. यहां से नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए शैलेन्द्र यादव ने दावेदारी पेश कर रहे है. 16 दिसम्बर की रात शैलेन्द्र यादव ने एक अर्धनिर्मित मकान में चुनावी दावत दी थी. इसमें सुरौली थाने पर तैनात सिपाही ब्रजेश कुमार, मुकेश सिंह और आकाश गुप्ता भी शामिल थे.

सीओ सीटी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें इसकी सूचना मिली. रात करीब 9 बजे रुद्रपुर मोड़ गस्त के दौरान एसओजी प्रभारी अनिल यादव को दावत में भेजा. वहां दो सिपाही वर्दी में और एक सिपाही बिना वर्दी में दावत में शामिल होकर मुर्गा और शराब की दावत उड़ा रहे थे. इसके बाद वह भी मौके पर पहुंच गए. इस मामले के सामने आने के बाद से चुनावी दावत में शामिल होने वाले पुलिसकर्मियों पर गोपनीय तरीके से विभाग द्वारा नजर रखी जा रही है.

उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर एसपी संकल्प शर्मा को इसकी रिपोर्ट भेज दी. एसपी संकल्प शर्मा ने सोमवार को तीनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया. विभाग से जुड़े पुलिसकर्मियों का कहना है कि जिले के अधिकांश कस्बों के पुलिस चौकी और शहर में भी कोतवाली के सिपाही सम्भावित प्रत्याशियों की खूब दावत चख रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, राहुल गांधी जन्म से पीएम पद के दावेदार लेकिन कभी बनेंगे नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.