ETV Bharat / state

अखिलेश यादव सबसे पहले लगवाएंगे कोरोना की वैक्सीनः राधेश्याम सिंह

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 10:17 AM IST

कोरोना की वैक्सीन
कोरोना की वैक्सीन

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बीज प्रमाणीकरण संस्था के उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह ने भाटपाररानी विधानसभा सीट के मंडल व सेक्टर संयोजक और सेक्टरों के प्रभारियों के साथ बैठक की. अखिलेश यादव के कोरोना वैक्सीन पर बयान के संबंध में कहा कि अखिलेश यादव सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन लगवाएंगे.

देवरियाः विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर भाजपा अभी से अपने कार्यकर्ताओं को सहेजने में जुट गई है. इसी को लेकर रविवार को देवरिया पहुंचे बीज प्रमाणीकरण संस्था के उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह ने भाटपाररानी विधानसभा सीट के भाजपा मंडल व सेक्टर संयोजक और सेक्टरों के प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश और प्रदेश में है. विपक्षी पार्टियों की तरह अगर हमारे नेता बेईमान और भ्रष्ट होते तो शायद आज हम लोग बोल नहीं पाते. आज हम खुलकर कहीं भी यह कह सकते हैं कि हमारी सरकार के दामन पर कोई दाग नहीं है. मोदी सरकार में अच्छा कार्य हो रहा है और जनता उनके साथ है. अगली बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी. इसके साथ ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि सबसे पहले अखिलेश ही कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे.

देवरिया जिले में पहुंचे बीज प्रमाणीकरण संस्था के उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह

भाटपाररानी में कभी नहीं जीती भाजपा
बीज प्रमाणीकरण संस्था के उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह का कहना था कि भाटपाररानी विधानसभा से बीजेपी कभी विजय हासिल नहीं कर पाई है. इसीलिए आज इस विधानसभा में मुझे अपने कार्यकर्ताओं को सहेजने के लिए लगाया गया है. भाटपाररानी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर संयोजक और सेक्टरों के प्रभारियों के साथ बैठक करने आया हूं. मैं चाहता हूं कि अगले विधानसभा चुनाव में भाटपाररानी विधानसभा से भाजपा की विजय सुनिश्चित हो.

हम विपक्षियों की तरह भ्रष्ट नहीं
हमारे कार्यकर्ता आज भी कार्य करना चाहते हैं, और कर रहे हैं, इसी कारण देश और प्रदेश में हमारी सरकार है. हमारे नेता विपक्षी पार्टियों के नेताओं की तरह भ्रष्ट नहीं हैं. हमारे पार्टी के नेता बेईमान और भ्रष्ट होते तो शायद आज हम लोग खुलकर सबके सामने बोल नहीं पाते. आज हम इस स्थिति में हैं कि कहीं भी यह कर सकते हैं कि हमारी सरकार के दामन पर कोई दाग नहीं है.

योगी राज में नहीं गुण्डागर्दी
राधेश्याम सिंह ने कहा की योगीराज में किसी की साहस नहीं है कि गुंडागर्दी कर ले. मैं तो गोरखपुर का निवासी हूं. एक गुंडा किसी के घर में घुस गया था, मैं उस समय योगी जी के साथ था. उनके पास कम से कम दस नाल की बंदूक थी. योगी जी गाड़ी से उतरे और घर में घुस गए. योगीराज में कोई किसी को आंख नहीं दिखा सकता.

अखिलेश यादव सबसे पहले लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन
अखिलेश यादव के कोरोना वैक्सीन पर टिप्पणी करने पर राधेश्याम सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि अखिलेश यादव खुद सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे. वह बाहर कुछ भाषण देंगे पर अंदर जाकर कहेंगे कि जल्दी से मुझे वैक्सीन ठोक दो. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि मैं कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा.

मंत्री की बैठक में मास्क और सोशल डिस्टेनसिंग की उड़ाई गई धज्जियां
कार्यकर्ता बैठक में राधेश्याम सिंह समेत सभी पदाधिकारी बिना मास्क रहे और सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे. जब मीडिया ने जब सवाल किया कि यहां पर मौजूद सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी बिना मास्क लगाए बैठे हैं तो उनका कहना था लोगों को अब यह लग रहा है कि कोरोना नहीं है, इसलिए मास्क हटा दिया है. मेरे पास खुद मास्क है. लोगों को दूरी बनाकर रहना चाहिए और यह जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.