ETV Bharat / state

चित्रकूट पहुंचे सीएम योगी, किया 200 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

author img

By

Published : Sep 13, 2019, 9:44 PM IST

सीएम योगी ने 200 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया.

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले में 200 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में किसी जाति का ऐसा कोई लाभार्थी नहीं बचेगा, जिसको सरकारी योजनाओं से लाभान्वित न किया जाए.

चित्रकूट: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट को प्रयागराज जैसा बनाने को कहा और लगभग 200 करोड़ योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि जनपद में ऐसी कोई भी जाति का कोई लाभार्थी नहीं बचेगा, जिसको मुख्यमंत्री आवास और प्रधानमंत्री आवास सहित शासकीय योजनाओं से लाभान्वित न किया जाए. ऐसा कोई भी घर नहीं बचेगा जिस घर में बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था न की जाए. उन्होंने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर के लिए प्रदेश में 6 जिले चुने गए थे, जिनमें चित्रकूट भी है.

सीएम योगी ने 200 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया.

जनपद के चित्रकूट इंटर कॉलेज में उन्होंने कहा कि जहां पहले कहा जाता था कि जिनके पास बंदूक नहीं होगी उनके घर में शादी नहीं होगी. अब यहां तो बंदूक बनाने की फैक्ट्रियां लगेंगी. डिफेंस कॉरिडोर में बड़े-बड़े उद्योग संचालित होंगे. रेल सेवा, वायु सेवा से चित्रकूट जुड़ा रहेगा. उन्होंने कहा कि 2 माह के अंदर प्रधानमंत्री बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने जा रहे हैं. जब बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बन जाएगा तो यहां से दिल्ली जाने का रास्ता मात्र 5 घंटे का ही होगा.

पढ़ें- चित्रकूट: सीएम योगी के दौरे को लेकर एडीजी जोन प्रयागराज ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

सीएम योगी ने कहा कि आतंकवाद को समाप्त करने के लिए धारा 370 हटाई गई है. तीन तलाक कानून पास हुआ है, जिससे अब किसी भी महिला के साथ अत्याचार नहीं होगा. इतना सख्त कानून बना है जो भी अत्याचार करेगा, उसको बख्शा नहीं जाएगा.

उन्होंने कहा कि यह ऋषि-मुनियों की तपोस्थली है. जहां भगवान राम ने 14 वर्ष वनवास का सबसे ज्यादा समय काटा था. उन्होंने जनपद में पौने दो सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने दिव्यांगों और अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए.

Intro:खराब मौसम के चलते पहुचे चित्रकूट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट को प्रयागराज जैसा बनाने को कहा और लगभग 200 करोड़ योजनाओं का किया शिलान्यास।उन्होंने कहा कि जनपद में ऐसी कोई भी जाति का कोई लाभार्थी नहीं बचेगा कि जिसको मुख्यमंत्री आवास व प्रधानमंत्री आवास सहित शासकीय योजनाओं से लाभान्वित न किया जाए। ऐसा कोई भी घर नहीं बचेगा जिस घर में बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था न की जाए। उन्होंने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर के लिए प्रदेश में 6 जिले चुने गए थे जिनमें चित्रकूट भी है।
Body:जनपद के चित्रकूट इंटर कॉलेज में उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि जहां पहले कहा जाता था कि जिनके पास बंदूक नहीं होगी उनके घर में शादी नहीं होगी। अब यहां तो बंदूक बनने की फैक्ट्रियां लगेंगी। डिफेंस कॉरिडोर में बड़े-बड़े उद्योग संचालित होंगे। रेल सेवा, वायु सेवा से चित्रकूट जुड़ा रहेगा उन्होंने कहा कि 2 माह के अंदर प्रधानमंत्री से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास कराने जा रहे हैं। जब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बन जाएगा तो यहां से दिल्ली जाने का रास्ता मात्र 5 घंटे का ही होगा।
कहा कि धारा 370 हटाई गई है आतंकवाद को समाप्त करने के लिए। पूरी तरह से उनकी सरकार लगी हुई है। तीन तलाक कानून पास हुआ है जिससे अब किसी भी महिला के साथ अत्याचार नहीं होगा।इतना सख्त कानून बना है कि जो भी अत्याचार करेगा उसको बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह ऋषि-मुनियों की तपोस्थली है।
जहां भगवान राम ने 14 वर्ष वनवास का सबसे ज्यादा समय काटा था। उन्होंने जनपद में पौने दो सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगों व अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किये। जनपद स्तरीय अधिकारियों संग समीक्षा बैठक भी करेंगे।
Byte_योगी आदित्य नाथ (सी एम उत्तर प्रदेशConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.