ETV Bharat / state

वसीम रिजवी ही नहीं जो भी मुस्लिम भाई-बहन सनातनी बनना चाहेंगे, उनका स्वागत होगा - डॉ. साध्वी प्राची

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 7:52 PM IST

बुलंदशहर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची डॉ. साध्वी प्राची ने कहा कि मोदी जी ने काशी में कॉरिडोर बनाया है. इससे पूरे विश्व के साथ भारत का बच्चा-बच्चा खुश है. कहा कि अयोध्या के बाद अब जल्द ही मथुरा की बारी है.

हिंदू नेता डॉ. साध्वी प्राची का बयान, कहा अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी
हिंदू नेता डॉ. साध्वी प्राची का बयान, कहा अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी

बुलंदशहर : एक कार्यक्रम में शामिल होने आयीं हिंदू फायर ब्रांड नेता डॉ. साध्वी प्राची रविवार को बुलंदशहर पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी ने काशी में कॉरिडोर बनाया है. इससे पूरे विश्व के साथ भारत का बच्चा-बच्चा खुश है. कहा कि अयोध्या के बाद अब जल्द ही मथुरा की बारी है.

गौरतलब है कि जिले में गायत्री परिवार की तरफ से 75 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया था. इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया. अमृत महोत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रम में पहुंची नेता डॉ. साध्वी प्राची ने कहा कि इतिहास कम्युनिस्टों के हाथ में रहा है.

बुलंदशहर में महायज्ञ का आयोजन
बुलंदशहर में महायज्ञ का आयोजन

बहुत से ऐसे तथ्य हैं जो आम लोगों के सामने नहीं आ पाए. इसलिए अमृत महोत्सव में ऐसे ही भूले बिसरे क्रांतिकारियों को समाज के सामने याद किया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस के ऑफिशल टि्वटर से नेता स्मृति ईरानी के बारे में आपत्तिजनक शब्द कहे जाने पर साध्वी बोलीं कि कांग्रेस दोहरी राजनीति करती है.

एक बार गुजरात में 15 मिनट के लिए सुरक्षा बल हटाया गया था तो लोगों ने अंजाम देख लिया था. छोटे भाई का पजामा और बड़े भाई का कुर्ता पहनने वाले बाजू चढ़ाकर बोलना छोड़ दें. अब बदली हुई सरकार है. अंजाम भुगतना होगा- डाॅ. साध्वी प्राची

उन्होंने कहा कि कांग्रेस मंच पर महिलाओं को लेकर सम्मान दिखाती है लेकिन वास्तविकता में महिलाओं के सम्मान से कांग्रेस दूर है. कांग्रेस को ऐसी राजनीति के कारण ही सत्ता से दूर जाना पड़ा.

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर गोली कांड: रालोद नेता हाजी यूनुस पर हमला करने वाला एक और अपराधी गिरफ्तार

इस दौरान धर्म परिवर्तन कर वसीम रिजवी के हिंदू धर्म अपनाने पर साध्वी बोलीं कि सिर्फ वसीम रिजवी ही नहीं, अगर अन्य मुस्लिम भी हमारे धर्म में शामिल होना चाहते हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं. वह हमारे हिंदू बहन-भाई हैं.

साध्वी प्राची ने कहा कि एक बार गुजरात में 15 मिनट के लिए सुरक्षा बल हटाया गया था तो लोगों ने अंजाम देख लिया था. छोटे भाई का पजामा और बड़े भाई का कुर्ता पहनने वाले बाजू चढ़ाकर बोलना छोड़ दें. अब बदली हुई सरकार है. अंजाम भुगतना होगा. उनके इस बयान पर उनके इसारे के बारे में साध्वी प्राची से पूछा गया तो कहा कि समझदार को समझने के लिए इशारा ही काफी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.